Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 ने Chhaava और Saiyaara का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया है? Baahubali: The Epic के रिलीज़ के बाद क्या Baahubali 3 भी बनने वाली है? Aamir Khan की वजह से Rajkumar Hirani और Ranbir Kapoor की कौन सी फिल्म अटक गई है? सिनेमा से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बाहुबली: द एपिक' के बाद बनेगी 'बाहुबली 3'?
'बाहुबली: द एपिक' में SS राजामौली ऐसा ट्विस्ट देने वाले हैं कि दिमाग घूम जाएगा.


# 'बाहुबली: द एपिक' के बाद बनेगी 'बाहुबली 3'?
'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स और कुछ अनरिलीज़्ड फुटेज को मिलाकर 'बाहुबली: द एपिक' बनाई गई है. ख़बर ये भी है इस फिल्म के क्लाइमैक्स में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है. न्यूज़ पोर्टल सिने जोश के मुताबिक 'बाहुबली: द एपिक' के एंड में 'बाहुबली 3' का सिरा छोड़ा जाएगा. यानी 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म भी बनेगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'रेज़िडेंट ईविल: सेवरैंस' रीबूट की स्टारकास्ट अनाउंस
'रेज़िडेंट ईविल: सेवरैंस' रीबूट की स्टारकास्ट अनाउंस हो गई है. ऑस्टिन एब्रैम्स के साथ इसमें ज़ैक चेरी, कैली रीस और जॉनो विलसन भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. ज़ैक क्रेगर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 18 सितंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# बॉलीवुड के परखच्चे उड़ा दिए 'कांतारा' ने, 'छावा','सैयारा' को धोया
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ा फिल्म बन गई है. यही नहीं, इसने इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों, 'छावा' और 'सैयारा' को भी पछाड़ दिया है. 2 अक्टूबर को 'कांतारा चैप्टर वन' ने 61.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. शुक्रवार को कमाई में थोड़ी गिरावट आई. मगर शनिवार को इसने दोबारा स्पीड पकड़ी और 55 करोड़ रुपये कमा लिए. 2025 में अब तक आई फिल्मों में से एक भी रिलीज़ के बाद पहले शनिवार को इतना कलेक्शन नहीं कर सकी. विकी कौशल की 'छावा' और अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा' भी इस आंकड़े से काफी दूर रह गईं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'छावा' ने फर्स्ट सैटरडे 37 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'सैयारा' ने पहले शनिवार 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'कांतारा चैप्टर वन' के अब तक के कलेक्शन की बात करें, तो ये 215 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है.
# तेलुगु सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएगी 'दी पैरेडाइज़'
तेलुगु एक्टर नानी की फिल्म 'दी पैरेडाइज़' में राघव जुयाल विलन का रोल कर रहे हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट पर राघव ने इस फिल्म की स्केल के बारे में बात की. कहा,
"दी पैरेडाइज़ बड़ा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. ये तेलुगु सिनेमा को नए ग्लोबल लेवल पर ले जाएगी. मैं इस फिल्म के लिए तेलुगु सीख रहा हूं ताकि खुद डब कर सकूं. मेरे लुक का इंतज़ार कीजिए. इसमें मेरा लुक लोगों को बहुत पसंद आएगा." श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.
# आमिर की वजह से लटक गई रणबीर-राजू हीरानी की फिल्म?
राजकुमार हीरानी एक खिलाड़ी पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं. रणबीर कपूर इसमें लीड होंगे. मिड-डे की ख़बर के मुताबिक़ ये फिल्म अनिश्चित काल के लिए टल गई है. वजह है दादा साहब फाल्के की बायोपिक जिसमें आमिर खान लीड रोल करेंगे. आमिर के कहने पर हीरानी इस बायोपिक की स्क्रिप्ट दोबारा लिख रहे हैं. रणबीर भी अब 'रामायण 2' में व्यस्त होने वाले हैं. फिर वो 'एनिमल पार्क' में काम करेंगे. लिहाज़ा हीरानी वाली ये फिल्म 2027-28 से पहले शुरू नहीं हो सकेगी.
# 14 नवंबर को रिलीज़ होगी कनु बहल की 'आगरा'
कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म 'आगरा' थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. ये 14 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. सेक्शुअल रिप्रेशन पर बनी इस फिल्म में राहुल रॉय, प्रियंका बोस और मोहित अग्रवाल लीड रोल्स में हैं.
वीडियो: प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज से महीनों पहले 'पुष्पा' और 'जवान' को पछाड़ दिया