The Lallantop

"शाहरुख खान के साथ फिल्म करके मैं फंसूंगा और मरूंगा"

अनुराग कश्यप का कहना है कि अगर शाहरुख की 'फैन' मूवी फ्लॉप नहीं होती, तो उनमें थोड़ी हिम्मत होती.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप और शाहरुख ने कुछ ऐड फिल्मों में बतौर एक्टर साथ काम किया है.

Shah Rukh Khan और Anurag Kashyap कई ऐड फिल्म्स पर साथ काम कर चुके हैं. मगर इन दोनों ने साथ में कभी कोई फीचर फिल्म नहीं की. इसके पीछे की वजह है अनुराग कश्यप की हिचक. वो शाहरुख खान को लेकर अपनी तरह का सिनेमा बनाना चाहते हैं. मगर ये चीज़ शाहरुख के फैन्स के गले नहीं उतरेगी. हालांकि अनुराग से नियमित अंतराल पर ये सवाल पूछा जाता है कि वो शाहरुख के साथ कब काम करेंगे. हालिया इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि वो शाहरुख के साथ काम करके बुरे फंस जाएंगे. इसलिए वो उनके साथ फिल्म नहीं करना चाहते.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

माय FM से हुई बातचीत में अनुराग कश्यप और शाहरुख खान के कोलैबरेशन के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में अनुराग ने कहा,  

"नहीं होगा. ये नहीं हो सकता. संभव ही नहीं है. उनका पर्सोना इतना बड़ा है कि उनकी परछाई उनसे बड़ी है. और जिस आदमी की परछाई बड़ी होती है, उनके फैंस उनसे क्या उम्मीद करते हैं, खुद उन्हें नहीं पता. हम सब सेकेंड गेस करते रहते हैं. वो भी सेकेंड गेस करते रहते हैं कि क्या चाहिए होगा. ये एक ट्रैप है. उसमें जाऊंगा तो फंसूंगा और मरूंगा, मुझे पता है. तो मैं उधर जाना ही नहीं चाहता."

Advertisement

ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा के साथ हुए इंटरव्यू में भी अनुराग ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि हमारे देश में लोग हीरो की पूजा करते हैं. ऐसे में हर फिल्म में उन्हें लार्जर दैन लाइफ दिखाने का दबाव होता है. यही कारण है कि जब शाहरुख 'फैन' जैसी फिल्में बनाते हैं, तो वो फ्लॉप हो जाती है. अनुराग के मुताबिक,

"आज के सोशल मीडिया युग में बड़े स्टार्स के फैनबेस को देखकर मैं डर जाता हूं. फैंस की वजह से एक्टर्स को एक ही तरह के रोल करने पड़ते हैं. क्योंकि फैंस बार-बार वही चीज़ें देखना चाहते हैं. अगर कुछ नया किया जाए, तो फैंस उसे नकार देते हैं. इसी वजह से एक्टर्स भी नए एक्सपेरिमेंट करने से डरते हैं. इसलिए मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार की पर्सनालिटी या उनके करिश्मे को केटर कर सकूं. अगर उनकी फिल्म ‘फैन’ हिट हो जाती, तो मैं कह पाता कि मेरे अंदर भी उनके साथ काम करने की हिम्मत है."

anurag kashyap
एक ऐड फिल्म के दौरान शाहरुख खान और अनुराग कश्यप.

हालांकि एक अन्य इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि शाहरुख और उनका साथ काम करना, पूरी तरह एक्टर का ही डिसीजन होगा. अगर वो अनुराग के साथ काम करना चाहेंगे, तो उन्हें बता देंगे. अनुराग के मुताबिक, उनके मन में शाहरुख के लिए बहुत सम्मान है. खुद शाहरुख को भी मालूम है कि उनके एक फोन पर अनुराग सामने खड़े मिलेंगे.  

Advertisement

अगर काम की बात करें, तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं अनुराग की फिल्म ‘निशांची’ पिछले दिनों थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. अब उनकी दूसरी फिल्म ‘बंदर’ फिल्म फेस्टिवल्स के चक्कर काट रही है. बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म की इंडिया रिलीज़ डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.

वीडियो: IMDB की Most Prolific Headliners लिस्ट जारी, शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है

Advertisement