The Lallantop

आर्यन खान की सीरीज़ 'स्टारडम' में दिखाई देंगे शाहरुख खान और रणवीर सिंह

ये दोनों सुपरस्टार्स कैमियो करेंगे. इनके किरदार छोटे होंगे. मगर कहानी को आगे ले जाने में इनका सबसे अहम रोल होगा.

Advertisement
post-main-image
आर्यन खान के ब्रांड Dyaol x के ऐड में शाहरुख और आर्यन. इसे भी आर्यन ने ही डायरेक्ट किया था.

Aryan Khan एक वेब सीरीज़ डायरेक्ट करने जा रहे हैं. ये सीरीज़ Stardom नाम से बन रही है. इसी महीने के आखिर से शूटिंग शुरू होनी है. फिल्म की स्टारकास्ट तो अनाउंस नहीं हुई, मगर कैमियो की खबर आ गई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'स्टारडम' में Shahrukh Khan और Ranveer Singh गेस्ट रोल्स में दिखाई देंगे.

Advertisement

आर्यन खान ने कहा कि अपने पिता की तरह वो एक्टर नहीं बनना चाहते. वो डायरेक्शन करेंगे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक कहानी लिखी. उसमें 'बार्ड ऑफ ब्लड' फेम बिलाल सिद्दीकी ने उनकी मदद की. पीपिंगमून डॉट कॉम की खबर के मुताबिक 27 मई से इस शो की शूटिंग शुरू होनी है. अगले चार-पांच महीनों में शूट निपट जाएगा. जिस पर 6 एपिसोड की वेब सीरीज़ तैयार होगी. आर्यन 'स्टारडम' के राइटर, डायरेक्टर और शो-रनर, तीनों भूमिकाएं निभाएंगे.

वैसे तो फिक्शनल कहानी है. मगर ये आधारित होगी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर. बाहर से आने वाले लोगों पर, जो इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका स्ट्रगल, रिश्ते, कला और सपनों के बीच के सामंजस्य बिठाने की कहानी दिखाई जाएगी. इस सीरीज़ में कौन लोग काम कर रहे हैं, ये सब फाइनल तो हो चुका है, मगर घोषणा होनी बाकी है. छिपाकर रखा जा रहा है. हालांकि कुछ सीनियर्स एक्टर्स के नाम पता चले हैं. जैसे गौतमी कपूर. इन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'क़ुबूल है' जैसे हिट शोज़ में काम करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी इस वेब सीरीज़ में गेस्ट रोल्स में नज़र आएंगे. उनका किरदार बहुत लंबा तो नहीं होगा, मगर वो कहानी को आगे ले जाने में अहम होगा.

Advertisement

आर्यन खान को इंडस्ट्री भीतरखाने कैसे काम करती है, ये पता होगा. क्योंकि वो उसी माहौल में पैदा हुए और पले-बढ़े. मगर किसी आउटसाइडर के लिए इंडस्ट्री में जगह बनाने की जद्दोजहद से वो नावाकिफ होंगे, इसलिए ये सीरीज़ बहुत गंभीर किस्म की नहीं बताई जा रही है. ये थोड़ी फनी और इमोशनल कहानी बताई जा रही है.

'स्टारडम' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. वो ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये सीरीज़ अगले चार-पांच महीनों में पूरी हो जाए. इसे कहां रिलीज़ किया जाएगा, ये अभी तय नहीं है. मगर जल्द ही ये सारी चीज़ें तय कर ली जाएंगी. 

वीडियो: पूजा ददलानी 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं, आर्यन खान मामले के दौरान खबरों में आईं

Advertisement

Advertisement