The Lallantop

शाहरुख खान को 'सैयारा' में डाल दो, फिल्म फ्लॉप हो जाएगी - वरुण बडोला

वरुण ने कहा कि ये बात पूरी तरह गलत है कि 'सैयारा' की सक्सेस से स्टार कल्चर खत्म हो जाएगा.

Advertisement
post-main-image
वरुण ने कहा कि 'सैयारा' की कामयाबी से स्टार कल्चर खतरे में नहीं है. साथ ही कहा कि अहान पांडे को 'जवान' में डालते तो वो फिल्म नहीं चलती.

Saiyaara की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने इस साल हर किसी को चौंकाकर रख दिया है. दो न्यूकमर्स की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस तरह ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी लव स्टोरी भी बन गई. फिल्म की सफलता को देख लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि इससे स्टार कल्चर खत्म हो जाएगा. मगर फिल्म में काम कर चुके Varun Badola इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने Shah Rukh Khan का उदाहरण दिया.

Advertisement

दरअसल 'सैयारा' को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देख लोग इसकी तुलना 'कयामत से कयामत तक', 'मैंने प्यार किया' और 'कहो ना...प्यार है' से करने लगे. इन फिल्मों ने आमिर खान, सलमान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स को लॉन्च किया था. इसके बाद लंबे समय तक न्यूकमर्स की कोई भी फिल्म ऐसा इम्पैक्ट बनाने में नाकाम रही. मगर 'सैयारा' ने सभी धारणाओं को तोड़ दिया. लोग कहने लगे कि अब स्टार्स का दौर गुजर गया है. मगर वरुण बडोला इससे सहमत नहीं हैं. नयनदीप रक्षित से हुई बातचीत में वरुण ने कहा,

"लोग कह रहे कि इस फिल्म ने ये साबित किया कि हमें अब स्टार्स की जरूरत नहीं. ये सच नहीं है. अभी तुम अहान पांडे को उठाकर 'जवान' में डालो, 'जवान' फ्लॉप हो जाएगी. शाहरुख को 'सैयारा' में डाल दो. 'सैयारा' फ्लॉप हो जाएगी. शाहरुख अचानक इस फिल्म के लिए बहुत बड़े हो जाएंगे. अहान के पास 'जवान' को चलाने की पर्सनैलिटी नहीं होगी."

Advertisement

एक अन्य इंटरव्यू में वरुण ने फिल्म देख रोते-छाती पीटते लोगों पर भी अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा कि फिल्म की प्रमोशन टीम ने ये कुछ ज्यादा ही कर दिया. उनकी वजह से ही लोग फिल्म देखने के लिए ड्रिप्स लगाकर जा रहे थे. शायद उन्हें कहा गया हो कि किसी भी तरह से कॉटेंट बनाओ. शुक्र है कि लोगों ने इस चक्कर में अपने पैर नहीं तुड़वाए. हालांकि बाद में वरुण ने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. बता दें कि 'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इसमें अहान पांडे, अनीत पड्डा, राजेश कुमार, वरुण बडोला और आलम खान ने काम किया है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement
Advertisement