The Lallantop

30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गौरी खान को ईडी ने नोटिस भेजा?

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इसी केस की वजह से गौरी खान के ऊपर FIR दर्ज करवायी गई है. इसी मामले में अब खबर आ रही है कि गौरी खान को ईडी ने नोटिस भेजा है. क्या है पूरी सच्चाई, यहां पढ़िए.

Advertisement
post-main-image
गौरी खान, शाहरुख की 'डंकी' की प्रड्यूसर हैं.

प्रड्यूसर, इंटीरियर डिज़ाइनर और Shahrukh Khan की वाइफ Gauri Khan को  ED की तरफ से नोटिस भेजे जाने वाली खबरें फेक हैं. गौरी, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रैंड एम्बेसडर रही हैं. इस ग्रुप पर 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. बताया जा रहा था कि इस केस में गौरी को आरोपी बनाया गया है. पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है. मगर ये पूरी तरह फेक खबरें हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement

पिंकविला और क्विंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौरी खान का ऐसे किसी भी केस से कोई वास्ता नहीं है. ईडी के भेजे गए नोटिस की ये सारी खबरें बेबुनियाद हैं. ईडी इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगा मगर इसका गौरी खान से कोई लेना-देना नहीं होगा. गौरी को साल 2015 में तुलसियानी ग्रुप का एम्बेसेडर बनाया गया था.

दरअसल पहली बार ये मामला मार्च 2023 में सामने आया था. लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी का तुलसियानी ग्रुप एक प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ था. इसी प्रोजेक्ट में मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने 2015 में एक फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये थी. पर पैसों का भुगतान करने के बाद भी उसे यह फ्लैट नहीं मिला.

Advertisement

गौरी खान की तरफ से या उनकी टीम की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. गौरी इन दिनों अपनी अगली प्रड्यूस की हुई फिल्म 'डंकी' में व्यस्त हैं. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में पहली बार राजकुमार हीरानी और शाहरुख खान साथ काम कर रहे हैं. मूवी में तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी हैं.

'डंकी' का बॉक्स ऑफिस क्लैश प्रभास की मास फिल्म 'सलार' से होने जा रहा है. 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सलार' 22 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. 'सलार' पैन इंडिया फिल्म है. प्रशांत नील ने डायरेक्ट की है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, बॉबी सिम्हा और जगपति बाबू दिखाई देंगे.

Advertisement

दोनों फिल्मों में से जनता का प्यार किसे मिलता है इसके लिए तो फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना होगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग आंकड़ें में कुछ नंबर्स का अंतर

Advertisement