Saiyaara तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग और पहले मंडे को ताबड़-तोड़ कलेक्शन करने के बाद पांचवे दिन भी फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. इसके पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ का इतना तगड़ा असर पड़ा है, वीकडेज़ पर भी ये फिल्म वीकेंड जितनी कमाई ही कर रही है. पांच दिनों में सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 132.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'सैयारा' ने पांचवे दिन भी कमाल कर दिया, सलमान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया
'सैयारा' ने पांचवे दिन, पहले दिन और पहले सोमवार से भी ज़्यादा कमाई है.

इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने पहले मंगलवार यानी रिलीज़ के पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये अर्ली आकंड़ें हैं. दिन तक फिल्म की कमाई का सटीक आंकड़ां आ जाएगा. जो 25 करोड़ या उससे ज़्यादा का ही होगा. पांच दिनों में 'सैयारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसे प्रति दिन की कमाई से समझें तो -
पहले दिन - 21.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 26 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 24 करोड़ रुपये
पांचवे दिन - 25 करोड़ रुपये
टोटल - 132.25 करोड़ रुपये
दरअसल, इस तगड़ी कमाई का कारण फिल्म का पॉज़िटिव वर्ड माउथ है. फिल्म की टार्गेट ऑडियंस भी यंगस्टर्स हैं. स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोग. इसलिए फिल्म वीकेंड पर भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है. इसी वजह से जनता थिएटर में खिंची चली आ रही है. पांचवे दिन की कमाई का आंकड़ा, पहले दिन की कमाई से भी ज़्यादा है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म इसी आंकड़ें के साथ इस साल की पांचवी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. न्यूकमर्स के मामले में इसने ऋतिक रोशन की 'कहो ना...प्यार है' की कमाई को दो दिन में ही पछाड़ दिया. तीसरे दिन तक ये वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल गई थी. पांचवें दिन ये फिल्म अक्षय की 'स्काई फोर्स' (112 करोड़) और सलमान खान की 'सिकंदर' (110 करोड़ रुपये) को भी पार कर चुकी है.
वीडियो: कौन हैं सैयारा में दिखने वाली अनीत पड्डा? काजोल की फिल्म में किया था साइड रोल