The Lallantop

जब शाहरुख खान गिरफ्तार हुए, तब अहान पांडे के पिता ने दी थी ज़मानत

एक मामले में बुरे उलझ गए थे शाहरुख खान, चिक्की पांडे और नाना पाटेकर ने की थी मदद.

Advertisement
post-main-image
1994 में एक पत्रकार की शिकायत पर शाहरुख खान गिरफ्तार हो गए थे.

Ahaan Panday ने YRF की फिल्म Saiyaara से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई. लोग कहने लगे कि अहान ने जिस तरह के रोल से डेब्यू किया, वैसा Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को करना चाहिए था. मगर आर्यन ने एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन को चुना. मगर आर्यन और अहान के बीच ये इकलौता कनेक्शन नहीं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक पत्रकार ने शाहरुख के खिलाफ धमकाने की शिकायत कर दी थी. शाहरुख खान गिरफ्तार हो गए. तब अहान के पिता Chikki Panday ने ही उनकी मदद की थी. 

Advertisement

ये बात है साल 1994 की. एक मैगज़ीन में शाहरुख खान के बारे में आर्टिकल छपा. इसमें छपी कुछ बातें शाहरुख को बेहद अपमानजनक लगीं. उन्होंने जर्नलिस्ट को लताड़ दिया. पत्रकार ने पुलिस में शिकायत कर दी कि शाहरुख खान ने उन्हें धमकाया है. पुलिस ने कार्रवाई की और शाहरुख खान को हिरासत में ले लिया. तब चिक्की पांडे और नाना पाटेकर शाहरुख की मदद के लिए पहुंचे. इन्होंने ही शाहरुख की ज़मानत दी. चिक्की पांडे बिज़नेसमैन और समाजसेवी हैं. परिवार से तीन सदस्य फिल्मों में हैं. मगर चिक्की पांडे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.

शाहरुख और चिक्की की सालों पुरानी दोस्ती आज भी बरकरार है. बल्कि अब अगली पीढ़ी ये रिश्ते आगे बढ़ा रही है. अहान पांडे और आर्यन खान भी अच्छे दोस्त हैं. अहान की डेब्यू फिल्म को सुपरहिट हो गई. अब आर्यन खान की पहले प्रोजेक्ट पर सबकी निगाहें हैं. हालांकि आर्यन अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से नहीं, डायरेक्शन से कर रहे हैं. वो अपनी सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ पर काम कर रहे हैं. जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भीतरखाने में होने वाली चीज़ें दिखाई जाएंगी.

Advertisement

बहरहाल, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर धुआंधर कलेक्शन कर रही है. 18 जुलाई को इसने 21.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. और फिर महज़ चार दिन में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इसका चार दिन का कलेक्शन कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है. न्यूकमर्स के मामले में इसने ऋतिक रोशन की 'कहो ना...प्यार है' की कमाई को दो दिन में ही पछाड़ दिया. तीसरे दिन तक ये वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल गई. सोमवार बीतने तक इसने अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जिसने 92.53 करोड़ की कमाई की थी, उसे भी पीछे छोड़ दिया.  

वीडियो: सैयारा की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 का ट्रेलर पोस्टपोन किया

Advertisement
Advertisement