The Lallantop

"शाहरुख मशीनों के बीच कोयले पर ही सो जाया करते थे"

दीपशिखा नागपाल ने शाहरुख और सलमान का उदाहरण लेकर आज के एक्टर्स को झाड़ा है.

Advertisement
post-main-image
दीपशिखा ने कहा कि सलमान खान भी बिना सिक्योरिटी के ही घूमा करते थे.

Deepshikha Nagpal ने बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काफी काम किया है. वो Shah Rukh Khan के साथ Koyla और Baadshah जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने ‘कोयला’ फिल्म के सेट से शाहरुख खान से जुड़ा एक अनसुना किस्सा सुनाया. दीपशिखा ने कहा कि करियर की शुरुआत से ही शाहरुख काफी डाउन टू अर्थ किस्म के इंसान रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वो कोई नखरे नहीं करते थे. यहां तक कि वो मशीनों के बीच ही कोयले पर सो जाया करते थे.

Advertisement

बॉलीवुड बबल के साथ हुई बातचीत में दीपशिखा ने कहा कि आजकल के एक्टर्स काफी डिमांडिंग हो गए हैं. उन्होंने कहा, 

"पहले एक्टिंग प्रोफेशन नहीं होता था. तुम कुछ नहीं कर रहे हो? एक्टर बन जाओ. ये रिस्पेक्टेड जॉब नहीं था. आज हर कोई, अच्छे परिवारों से भी, एक्टर बनना चाहते हैं. और वो क्या सोचते हैं? मेरी वैनिटी वैन कहां है? मेरा मेकअप कहां है? मैंने शाहरुख खान को 'कोयला' फिल्म में काम करते हुए देखा है. कोई वैनिटी वैन नहीं होती थी तभी. वो कोयले की खदान में जो मशीन होती है, लाइट जलती है, उनके बीच में सो जाता था तकिया रख के. हम छतरी में बैठे रहते थे. कोई वैनिटी नहीं होती थी हमारे लिए."

Advertisement

दीपशिखा ने आगे सलमान खान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

"हमारा फोकस हमेशा काम पर होता था कि प्रोड्यूसर का आज का काम खत्म होना चाहिए. उनकी डेट है, इसलिए आज ये सीन खत्म होना चाहिए. सीन पर काम होता था. डेडिकेशन होता था. ये नाटक नहीं होते थे. मैंने देखा है सलमान को जब हम कमालिस्तान में शूट करते थे. कोई वैनिटी वैन नहीं होती थी. एक बड़ा मेकअप रूम होता था जो बड़े स्टार को देते थे. सलमान अपने सेट से मेकअप रूम तक चलकर जाता था. कोई बॉडीगार्ड नहीं, कोई सिक्योरिटी नहीं. कुछ नहीं. वो लोग बहुत हंबल हुआ करते थे."

दीपशिखा ने कहा कि ये एक्टर्स 30 सालों तक काम करने के बाद अब जाकर कुछ डिमांड करते हैं. वो भी इसलिए क्योंकि उनकी एक फैन फॉलोइंग है. मगर नए एक्टर्स अंडे से निकले बिना ही दसों डिमांड रख देते हैं. इसे बदलने की जरूरत है. बता दें कि दीपशिखा ने शाहरुख के साथ 'कोयला' में काम किया था. इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. दीपशिखा और शाहरुख के अलावा इसमें माधुरी दीक्षित, अमरीश पुरी और जॉनी लीवर भी थे. करीब 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रिया गिल ने बताया, थप्पड़ मारा, फिर भी शाहरुख ने दिया साथ

Advertisement