The Lallantop

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हमारी फिल्म नहीं रही- काजोल

लोगों ने 20-20 बार थिएटर में देखी DDLJ, काजोल ने रिलीज़ के बाद सिर्फ एक बार देखी ये फिल्म.

Advertisement
post-main-image
काजोल ने रिलीज़ के बाद दोबारा कभी नहीं देखी DDLJ.

Dilwale Dulhaniya Le Jayenge (DDLJ). Kajol और Shahrukh Khan की एक ऐसी फिल्म जिसने इतिहास रच दिया. जो Maratha Mandir में तीन दशक तक चली. लोगों ने इसे दो-चार बार नहीं, बल्कि 20-20 बार थिएटर में देखा. हालांकि ख़ुद काजोल ने ये फिल्म महज़ एक बार देखी. वो भी तब, जब ये रिलीज़ हुई थी. उसके बाद दोबारा कभी उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी. पिछले दिनों जब काजोल The Lallantop के विशेष कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तब उन्होंने DDLJ से जुड़ी ये बात बताई. फिल्म से जुड़े और भी किस्से सुनाए. काजोल ने कहा,

Advertisement

“मुझे DDLJ की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. मैंने स्क्रिप्ट सुनी और उसी वक्त आदि (आदित्य चोपड़ा) को बोला कि एक शब्द भी मत बदलना. स्क्रिप्ट कमाल है. जैसे तूने अभी सुनाई है ना, इसे बिल्कुल ऐसे ही बनाना. आदि ने वैसे ही किया. थोड़े बहुत किरदार बढ़ गए फिल्म में, मगर स्क्रिप्ट बिल्कुल वैसी ही रखी.”

इस बातचीत में काजोल ने बताया कि उन्हें या फिल्म से जुड़े किसी भी शख़्स को ये अंदाज़ा नहीं था कि ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी. काजोल ने कहा,

Advertisement

“मैं इतना सोच नहीं रही थी कि ये फिल्म इतनी चलेगी. 30 साल सेलिब्रेट होंगे फिल्म के. किताबें लिखी जाएंगी इस पर. यही असलियत भी है कि आप नहीं बोल सकते कि कल मुझे पिक्चर बनानी है जो DDLJ बनेगी. आप नहीं बना सकते. जितनी भी अच्छी या कल्ट फिल्म बना लो, आप ये पिक्चर नहीं बना सकते. क्योंकि हमने भी ये नहीं बनाई थी. हमने सिर्फ एक ठीक-ठाक फिल्म बनाई थी, जो हम चाहते थे कि हिट हो. उसके बाद जो फिल्म ने किया, वो अदभुत है.”

DDLJ के इतिहास रचने का श्रेय काजोल फैन्स को देती हैं. काजोल ने कहा,

“फैन्स ने इसे सुपरहिट तो बनाया ही, लोगों ने इसे अपने परिवार की परम्परा भी बना दिया. सबने बोला कि आज मैंने देखी है तो शादी करके मैं अपनी बीवी को दिखाऊंगा. बच्चों को दिखाऊंगा. 30 साल बाद लोग अपने नाती-पोतों को भी ये फिल्म दिखा रहे हैं. आज तक लोग आते हैं मुझे बताने के लिए हमें DDLJ देखकर प्यार हुआ. और हमने ये फिल्म 20 बार थिएटर में देखी. कोई इसकी नकल नहीं कर सकता क्योंकि अब ये हमारी फिल्म रही ही नहीं. हम इसका क्रेडिट नहीं ले सकते. इसका क्रेडिट उन फैन्स को जाता है, जिन्होंने इसे इतनी बड़ी फिल्म बना दिया.”

Advertisement

ख़ुद काजोल इस फिल्म को कितनी बार देख चुकी हैं? इसके जवाब में काजोल ने कहा,

“मैंने रिलीज़ के बाद ही देखी थी. फिर दोबारा नहीं देखी. मोबाइल पर स्क्रॉल करते वक्त इसके वीडियो देखे हैं. गाने देखे हैं एक-दो बार. मगर पूरी फिल्म एक बार ही देखी. रिलीज़ के 25 साल बाद पहले मराठा मंदिर गए थे शाहरुख और मैं. उस वक्त बहुत अजीब लगा कि हम उस थिएटर में हैं, जहां ये फिल्म पिछले 25 साल से चल रही है. ये सरियल है.”

DDLJ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज़ हुई. काजोल और शाहरुख इससे पहले भी स्क्रीन पर जोड़ी के तौर पर आ चुके थे. मगर इस फिल्म ने इनकी जोड़ी को ब्रह्मास्त्र की तरह स्थापित कर दिया. वो अस्त्र जो कभी विफल न हो. इसके बाद 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में भी ये जोड़ी बेहद पसंद की गई. पिछली बार शाहरुख और काजोल, रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ में दिखे थे. बहरहाल, काजोल की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो उनकी हॉरर फिल्म ‘मां’ थिएटर्स में लगी हुई है. इसके बाद वो 'सरज़मीन' में नज़र आएंगी. कायोज़े ईरानी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और तारा शर्मा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए

Advertisement