शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो अपनी पत्नी गौरी के बारे में बात कर रहे हैं. बताते हैं कि कैसे उनकी पत्नी ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया, उन्हें संभाला. ये वीडियो सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के तीसरे सीज़न से लिया गया है. शाहरुख और सलमान के साथ वहां रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं.
"मैंने बदतमीज़ी की, बहुत घटियापन किया लेकिन गौरी ने मुझे संभाला" - शाहरुख खान
शाहरुख पहले भी इंटरव्यूज़ में गौरी की तारीफ करते रहे हैं.

शाहरुख गौरी के बारे में बात करते हुए कहते हैं,
मुझे लगता है गौरी ने बहुत संभाला है यार. मैंने बहुत गलतियां की, बहुत बदतमीज़ियां की, बहुत घटियापन किया है. लेकिन कहीं-न-कहीं उसने चुप रहकर मुझको बहुत संभाला है.
इस वीडियो क्लिप में आगे शाहरुख और गौरी के मोंटाज दिखते हैं. जहां वो मीडिया में साथ नज़र आ रहे हैं, साथ होली खेल रहे हैं
# “मुझे भी अपना भाई समझो”
शाहरुख और गौरी की शादी हुई साल 1991 में. मगर ये दोनों 1984 में पहली बार मिले थे. शाहरुख ने फरहान अख्तर के चैट शो में ये वाकया साझा किया था. उन्होंने बताया कि जब वो गौरी से पहली बार मिले तब उनकी उम्र करीब 18 साल थी. दोनों एक कॉमन दोस्त की पार्टी में मिले थे. उन्होंने गौरी को किसी शख्स के साथ डांस करते हुए देखा. उनके साथ डांस करने की रिक्वेस्ट की लेकिन गौरी ने मना कर दिया. जवाब दिया कि वो अपने बॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही हैं.
शाहरुख बताते हैं कि वास्तविकता में गौरी अपने भाई के साथ उस पार्टी में आई थीं. और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. शाहरुख को ये पता चला. उन्होंने गौरी के पास जाकर कहा – “मुझे भी अपना भाई ही समझो”. शाहरुख पहले भी अपने इंटरव्यूज़ में गौरी को लेकर दिल खोलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal पर कहा था,
मैं एक एक्टर हूं क्योंकि मुझे शाहरुख खान होना पसंद नहीं. लेकिन वो गौरी हैं क्योंकि उन्हें गौरी होना पसंद है.
उन्होंने बताया कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर इसी वजह से ध्यान दे पाए क्योंकि उन्हें पता था कि गौरी घर को संभाल रही हैं. गौरी के बिना वो अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते. बता दें कि शाहरुख और गौरी दिल्ली के रहने वाले थे. दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. शाहरुख ने फुल टाइम एक्टिंग चुन ली थी. वहीं गौरी फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ हुई FIR, वजह चौंका देगी!