The Lallantop

जब सलमान की वजह से शाहरुख ने ऐश्वर्या को फिल्म से निकाल दिया, कहा - "मेरे हाथ बंधे हुए थे"

Salman Khan ने Shah Rukh Khan की फिल्म के सेट पर आकर हंगामा किया था. उसके बाद शाहरुख ने Aishwarya Rai को फिल्म से निकाल दिया था.

post-main-image
बताया जाता है कि 'वीर ज़ारा' से भी ऐश्वर्या को निकलवा दिया गया था.

साल 2003 में Shah Rukh Khan और Rani Mukherji की फिल्म Chalte Chalte आई थी. फिल्म को Aziz Mirza ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ शाहरुख इसके प्रोड्यूसर भी थे. ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी की जगह पहले Aishwarya Rai थीं. लेकिन Salman Khan के झगड़े की वजह से उन्हें निकाल दिया गया. हाल ही में शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वहां शाहरुख कहते हैं कि ऐश्वर्या के निकाल जाने से उन्हें बहुत दुख हुआ, मगर उनके हाथ बंधे हुए थे. शाहरुख कहते हैं,     

इस बात से बहुत दुख हुआ था क्योंकि ऐश्वर्या एक करीबी दोस्त थीं. मैंने उनके साथ कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, और मैं ऐसा पूरी ईमानदारी के साथ कह रहा हूं. वो मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं और हमने साथ में अच्छा काम किया – जैसे ‘जोश’, ‘देवदास’ और ‘मोहब्बतें’. हमें साथ में काम कर के काफी मज़ा आता था. व्यक्तिगत तौर पर इस बात से बहुत दुख पहुंचा. मुझे सच में बहुत बुरा लगा. 

उन्होंने आगे कहा,

एक प्रोड्यूसर के नाते मेरे हाथ बंधे हुए थे क्योंकि मैं इकलौता प्रोड्यूसर नहीं था. इस बार UTV भी हमारे साथ काम कर रहा है. ये 10-11 लोगों का मिला-जुला फैसला था. प्रोड्यूसर होने के नाते हम ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे. हमारी साख भी दांव पर थी. पूरी कंपनी की रेप्युटेशन दांव पर थी. हम तीन से चार महीने के अंदर पूरी फिल्म खत्म करना चाहते थे. अगर आप मुझसे पूछें तो ऐश्वर्या बहुत प्रोफेशनल हैं और हमें लगा कि ऐसा होना लिखा ही नहीं था. ये कोई अंधविश्वास नहीं था. ये एक प्रोफेशनल फैसला था और हमें इस पर बहुत बुरा भी लगा. इसमें कोई दो राय नहीं.

‘चलते चलते’ को शाहरुख और ऐश्वर्या के साथ शुरू किया गया था. लेकिन फिर एक मसला हुआ और फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर का दरवाज़ा दिखा दिया गया. कहा जाता है कि शाहरुख ने नाराज़ होकर ऐश्वर्या को फिल्म से निकलवाया था. हुआ ये कि साल 2002 के अंत में शाहरुख और ऐश्वर्या ‘चलते चलते’ के एक गाने के लिए शूट कर रहे थे. बताया जाता है कि सलमान गुस्से में सेट पर पहुंच गए. इससे ठीक एक साल पहले दिसम्बर में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ‘कुछ ना कहो’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्हें ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ काम करने पर आपत्ति थी. पढ़ने को मिलता है कि सलमान ने फिर अपनी गाड़ी ऐश्वर्या की गाड़ी में जाकर भिड़ा दी. ‘चलते चलते’ के सेट पर भी बड़ा हंगामा हुआ. कावेरी बमज़ाई की किताब Three Khans में पढ़ने को मिलता है:

सलमान ने ‘चलते चलते’ का शूट रुकवा दिया. शाहरुख और ऐश्वर्या एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. सेट मेम्बर्स बताते हैं कि अगले चार से साढ़े चार घंटों तक सलमान बेकाबू थे. मजबूरी में आकर मिर्ज़ा (अज़ीज़ मिर्ज़ा) को शूट कैंसल करना पड़ा.

शाहरुख और ऐश्वर्या ने लंबे समय तक एक साथ काम नहीं किया. उसके बाद वो करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नज़र आए थे.
 

वीडियो: Dunki में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर उलझन में क्यों थे गुरप्रीत घुग्गी?