The Lallantop

'डॉन 3' में शाहरुख की वापसी, मगर उन्होंने अजीब शर्त रख दी!

रणवीर सिंह के 'डॉन 3' छोड़ने के बाद कई एक्टर्स का नाम इस फिल्म से जुड़ा था.

Advertisement
post-main-image
'डॉन 3' में कृति सैनन को लीड एक्ट्रेस चुने जाने की खबरें भी सामने आई हैं.

Ranveer Singh, Don 3 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में Farhan Akhtar एक बार फिर इस प्रोजेक्ट के लिए नए एक्टर की तलाश में जुट गए हैं. इस बीच खबर चली कि Shah Rukh Khan इस फ्रैंचाइज़ में वापस आ सकते हैं. पहले दो पार्ट के लीड भी वही थे. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में वापसी के लिए एक शर्त रखी है. शर्त ये कि इस प्रोजेक्ट को फ़रहान की जगह Jawan वाले Atlee डायरेक्ट करें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख 'डॉन 3' में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. मगर इसके लिए उन्होंने एटली को लाने की शर्त रख दी है. वो चाहते हैं कि एटली के डायरेक्शन में इस मूवी का स्केल पहले से भी बड़ा हो जाए. कुछ वैसा ही, जैसा उन्होंने 'जवान' में किया था. ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1160 करोड़ रुपये कमाए थे. साथ ही ये एटली और शाहरुख, दोनों के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख उन्हें ही इस हिट फ्रैंचाइज़ का जिम्मा देना चाहते हैं.

हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से इन दावों का खंडन किया है. फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक,

Advertisement

"डॉन 3 में एटली के जुड़ने की जो भी अफ़वाहें चल रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं. एटली से इस फिल्म के लिए कभी बात ही नहीं की गई. ना ही उनका इस फ्रैंचाइज़ से कोई लेना-देना है."

शाहरुख, फ़रहान या फिल्म से जुड़े किसी अन्य ऑफिशियल सोर्स ने भी अब तक एटली के जुडने की पुष्टि नहीं की है. इसलिए कुछ भी ठोस दावा कर पाना फ़िलहाल मुश्किल है. हालांकि शाहरुख फ्रैंचाइज़ में आ रहे हैं या नहीं, इसे भी झुठलाया नहीं गया है. फ़रहान लंबे समय से ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने कई हालिया मीडिया इवेंट्स में इसकी शूटिंग शुरू करने को लेकर हिंट्स दिए थे. ऐसे में रणवीर भले ही इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं, मगर फिल्म अब भी पटरी पर है.

इससे पहले फ़रहान ने ही 'डॉन' फ्रैंचाइज़ की पहली दो मूवीज़ को डायरेक्ट किया था. दोनों बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. साथ ही उनमें फ़रहान के डायरेक्शन की भी तारीफ़ हुई थी.यही नहीं, उन्होंने शाहरुख के साथ 2011 में ही 'डॉन 3' अनाउंस कर दी थी. लेकिन उस प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक काम शुरू नहीं हो सका. फिर आया साल 2023, जब उन्होंने रणवीर को 'डॉन 3' का लीड अनाउंस कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि इस फिल्म में शाहरुख और ओरिजिनल 'डॉन' अमिताभ बच्चन की भी वापसी हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि शुरुआत में रणवीर की कास्टिंग को लेकर इंटरनेट पर काफ़ी विरोध हुआ था. मगर 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद लोगों की राय बदल गई. ये तय था कि रणवीर, आदित्य धर की मूवी के बाद 'डॉन 3' पर काम शुरू करेंगे. मगर ऐन मौके पर उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वो 'धुरंधर' के बाद लगातार एक और गैंगस्टर मूवी नहीं करना चाहते थे. इसलिए बदलाव के लिए उन्होंने 'प्रलय' में काम करने का फैसला किया है.

रणवीर के जाने के बाद कुछ नए नामों को लेकर चर्चा शुरू होने लगी थी. इनमें से ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा चर्चा में आए. मगर ऋतिक को ही ज्यादातर लोग फैन फेवरेट बता रहे थे. इत्तेफाक से जब फ़रहान 'डॉन' फ्रैंचाइज़ को बना रहे थे, तब उनकी पहली पसंद ऋतिक ही थे. वो 'डॉन 2' में भी एक छोटा-सा कैमियो कर चुके हैं. मगर 'डॉन 3' में उनके आने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इस बीच शाहरुख की वापसी की खबरों ने इस मामले को और रोचक बना दिया है.

वीडियो: 'डॉन 3' की शूटिंग फिर टली, ये वजह सामने आई

Advertisement