The Lallantop

'किंग' के फर्स्ट लुक के लिए दो रातों तक जगे रहे शाहरुख, ऐन मौके पर लिखा सबसे वायरल डायलॉग

फर्स्ट लुक रिलीज़ तक 'किंग' की 20 परसेंट शूटिंग ही हो पाई थी. जिस वजह से एडिटर्स के लिए फर्स्ट लुक काटना बहुत मुश्किल हो गया था.

Advertisement
post-main-image
'किंग' में शाहरुख खान एक गैंगस्टर के किरदार में नज़र आने वाले हैं.

Shah Rukh Khan की King को रिलीज़ होने में अभी साल भर से ज्यादा का वक्त बाकी है. मगर इसके लीक्स और फर्स्ट लुक ने मार्केट में अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. 02 नवंबर को शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था. खास बात ये है कि वो खुद भी फिल्म के पोस्टर से लेकर फर्स्ट लुक फ़ाइनल किए जाने तक, इस प्रोसेस का अहम हिस्सा थे. वो इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लगातार दो रातों तक जगे रहे. यहां तक की टीज़र में सुनाई आने वाला डायलॉग भी उन्होंने खुद लिखा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बात की जानकारी राजीव चुदासमा ने दी है. वो कॉन्टेन्ट मार्केटिंग एजेंसी ‘मैथ एंटरटेनमेंट’ के फाउंडर हैं. उनकी कंपनी देशभर के कई फिल्म प्रोजेक्ट्स की मार्केटिंग करती है. 'किंग' भी उनमें से एक है. राजीव की कंपनी ने इसके पोस्टर और फर्स्ट लुक टीज़र पर काम किया है.

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में वो बताते हैं कि शाहरुख खुद भी इस टाइटल रिवील को परफेक्ट बनाना चाहते थे. इस वजह से वो एडिटर्स के साथ पूरी रात जगे रहे. यहां तक कि टाइटल रिवील की वीडियो को बिल्कुल अंतिम समय पर काटा गया था. ट्रेलर स्पेशलिस्ट निलेश कटारिया बताते हैं,

Advertisement

"हमारे पास इसे तैयार करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय था. फिल्म का सिर्फ 20 परसेंट हिस्सा ही शूट हुआ है. इसलिए इस्तेमाल करने लायक फुटेज बहुत कम थे. इसी वजह से भारी डिस्कशन के बाद हमने तय किया कि पूरा टाइटल रिवील वॉइस ओवर के साथ दिखाया जाएगा. वो वॉइस ओवर फिल्म में नहीं है. सिद्धार्थ और शाहरुख ने वहीं बैठकर उसे तुरंत लिख दिया था. और जब तक सब फाइनल हुआ, शाहरुख के बड्डे को सिर्फ तीन दिन बचे थे."

आपको ध्यान होगा कि शाहरुख के जन्मदिन से कुछ दिन पहले सिद्धार्थ आनंद ने अचानक सिंगल वर्ड ट्वीट शुरू किया था. 28 अक्टूबर को उन्होंने Remember लिखा. 29 को There. 30 को Is. 31 को Only. 1 नवंबर को One. और 2 नवंबर को King. ये शब्द साथ मिलाने के बाद Remember There Is Only One King बनता हैं. मैथ्स एंटरटेनमेंट के मुताबिक, फिल्म की हाइप बढ़ाने के लिए शाहरुख और पूरी टीम ने इन ट्विट्स को साथ मिलकर प्लान किया था.

king
‘किंग’ का ऑफिशियल पोस्टर.

'किंग' के पोस्टर में शाहरुख का एक मिडशॉट पोर्ट्रेट है. इसमें उनकी उंगलियां आपस में बंधी हुई हैं. चेहरे पर एक सीरियस एक्सप्रेशन है. राजीव बताते हैं कि पहले वो एक दूसरा पोस्टर डिजाइन करने वाले थे. मगर तभी शाहरुख का कंधा इंजर्ड हो गया. इस वजह से मेकर्स को इस शॉट पर काम करना पड़ा, जहां एक्टर की आंखें फोकस में हैं. राजीव ने बताया कि इस पोस्टर को फाइनलाइज़ करने के लिए भी शाहरुख लगातार दो रातों तक जगे रहे थे.

Advertisement

वीडियो: 'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की नई तस्वीर, हाथ में...

Advertisement