Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि 07 जुलाई को फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स फिल्म को लेकर हर मुमकिन डिटेल छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे फायदा ये है कि तगड़ा बज़ बना रहेगा. लोगों में जानने की उत्सुकता बनी रहेगी कि फिल्म में ऐसा क्या होने वाला है जो मेकर्स इतना छुपा रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज़ से ठीक दो महीने पहले इसका प्रोमोशन शुरू होने वाला है.
शाहरुख की 'जवान' का टीज़र कब आएगा, पता चल गया
फिल्म की रिलीज़ से ठीक दो महीने पहले इसका प्रोमोशन शुरू होने वाला है.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बड़े लेवल पर ये टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
शाहरुख खान और एटली ‘जवान’ के टीज़र को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च करने वाले हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च होने वाला है. टीज़र देखकर लोग बौरा जाएंगे. शाहरुख ऐसे अवतार में दिखेंगे जैसा फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा.
‘जवान’ 07 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उससे पूरे दो महीने पहले फिल्म का प्रोमोशन शुरू हो जाएगा. शाहरुख पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि वो मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे. ‘पठान’ के समय भी ऐसा ही किया गया था. ट्विटर पर वो #AskSRK के सेशन रखते और अपने फैन्स से बात करते. उसके अलावा मेकर्स ने बीच-बीच में पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर ड्रॉप किये. ‘पठान’ आई और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया. ‘जवान’ के लिए भी कुछ ऐसी ही स्ट्रैटेजी अपनाई जाएगी. मेकर्स पहले टीज़र उतारेंगे. फिर गाने आएंगे और अंत में ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा.
‘जवान’ को लेकर मेकर्स मीडिया में कुछ भी बाहर नहीं आने दे रहे. फिल्म के सेट से कुछ फोटोज़ लीक हुई. तो रेड चिलीज़ वाले दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए. फिल्म की लीक हुई फोटोज़ और वीडियो क्लिप फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया. मेकर्स भले ही चीज़ें छुपाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फैन्स कुछ-न-कुछ खोदकर बाहर निकालने की कोशिश में लगे ही हुए हैं. फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर फैन थ्योरीज़ बाहर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किये जा चुके हैं कि फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होने वाला है. एक बाप का और दूसरा बेटे का.
फिल्म के पोस्टर और अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख के कैरेक्टर के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई दिखती है. फैन्स के मुताबिक फिल्म के विलेन ने शाहरुख के पिता वाले किरदार को जला दिया है. जिसका वो बदला लेने वो जा रहा है. इसीलिए चेहरे पर पट्टी बंधी है. वीडियो में दिखता है कि ये किरदार यूरोप में रह रहा है. Northern Lights दिखती हैं. वीडियो के अंत में वो इंडिया में नज़र आता है. मुमकिन है कि वो बदला लेने ही वापस आया है. बाकी 07 जुलाई को ‘जवान’ का टीज़र आने वाला है. उम्मीद है कि तब काफी चीज़ें क्लियर हो जाएंगी.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान को लेकर कई फैन थ्योरीज़ चल रही हैं, फिल्म के ज़रूरी सीक्वेंस का हिंट भी मिला