Aamir Khan के CA Bimal Parekh ने बताया कि आमिर को पैसे समझ नहीं आते. वो पहले ऐसे स्टार हैं जो किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने के बाद पैसे लेते हैं. फिल्म के लिए पहले पैसे नहीं मांगते. आमिर का मानना है कि उनके प्रोड्यूसर्स को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. इसलिए जब फिल्म रिलीज़ हो जाती है और वो प्रॉफिट कमाने लगती है, आमिर तब अपने हक के पैसे लेते हैं.
''आमिर खान बहुत कम फीस लेते हैं, प्रोड्यूसर्स को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते''
आमिर खान ने बताया था कि 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले.
.webp?width=360)
दरअसल, बीते दिनों आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी आखिरी फिल्म Laal Singh Chaddha के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिला. क्यों? क्योंकि वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी और पिक्चर ने कोई मुनाफा नहीं कमाया. इसी वजह से आमिर को भी बहुत कम पैसे मिले. इसी बात पर The Hollywood Reporter को दिए इंटरव्यू में बिमल ने बताया,
''आमिर खान के केस में हम वो पहले लोग हैं जो फुल बैकेंड फॉर्मूला के साथ आए. आगे से कोई फीस नहीं मगर हम प्रॉफिट शेयर करते हैं. इसी वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' के वक्त वायकॉम 18 स्टूडियो ने तो थोड़ा बहुत पैसा कमाया, मगर आमिर को बहुत ज़रा सा पैसा मिला.''
उन्होंने आगे कहा,
''मगर 'दंगल' के वक्त, आमिर ने अच्छे खासे पैसे कमाए थे. हमने ये चीज़ तब शुरू की जब सभी सामने से फीस मांगा करते थे. आमिर ने मुझे बड़े सहज तरीके से बताया था कि वो बहुत कम फीस चार्ज करना चाहते हैं, ताकि किस भी प्रोड्यूसर का नुकसान ना हो. मैंने उनको कहा था कि वो सामने से भले पैसे चार्ज ना करें लेकिन फिल्म के रिलीज़ हो जाने के बाद प्रॉफिट लें.''
आमिर ने समझाया था अपना फीस स्ट्रक्चर
पिछले दिनों ABP Live को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था,
''मुझे तब तक पैसे नहीं मिलते, जब तक फिल्म मुनाफा नहीं कमा लेती. मुझे 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए पैसे नहीं मिले. क्योंकि वो बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं चली. मुझे इसका कोई अफसोस भी नहीं है. अगर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो इसकी ज़िम्मेदारी मेरी भी होनी चाहिए. मैं दिन के हिसाब से पैसे नहीं लेता. हालांकि बहुत से एक्टर्स ऐसा करते हैं. फिल्म की सफलता या असफलता से उनका कोई लेना-देना नहीं होता. मगर मैं अपने क्रिएटिव्स के लिए अपने प्रोड्यूसर्स को परेशान नहीं कर सकता.''
ख़ैर, 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर अब अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं. जिसका नाम है 'सितारे ज़मीन पर'. मूवी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: आमिर खान ने दयाशंकर पांडे को अपनी फिल्म से क्यों निकलवा दिया?