Shahrukh Khan की साल 2004 में एक फिल्म आई. नाम था Main Hoon Na. बतौर डायरेक्टर Farah Khan की और बतौर प्रोड्यूसर शाहरुख की ये पहली फिल्म थी. कॉलेज-रोमांस और एक्शन-पैक्ड ये फिल्म सुपरहिट हुई. समय के साथ कल्ट बन गई. अब खबर है कि फराह ने 'मैं हूं ना' के सीक्वल पर तेज़ी से काम करना चालू कर दिया है. वैसे फराह और शाहरुख के कॉम्बिनेशन की सक्सेस रेट 100 परसेंट रही है. तभी तो दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्में बनाई हैं वो हिट रही हैं. 'मैं हूं ना 2' से भी अब जनता को ऐसी ही उम्मीदें हैं.
शाहरुख खान की 'मैं हूं ना 2' पर काम चालू, इस 1 चीज़ पर हो रही कड़ी मेहनत
Shahrukh Khan ने Main Hoon Na 2 करने से पहले Farah Khan और उनकी टीम को एक बहुत ज़रूरी बात कही है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फराह ने 'मैं हूं ना 2' की स्किप्टिंग शुरू कर दी है. वो ऐसी स्किप्टिंग चाहती हैं जो पहले वाले पार्ट की लेगेसी को मेंटेन रख पाए. सीक्वल में वो अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. इस फिल्म को भी शाहरुख खान और गौरी खान के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के अंडर ही बनाया जाएगा. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया,
''मैं हूं ना का पहला पार्ट शाहरुख और गौरी खान के रेड चिलीज़ बैनर के तले बना था. इस वजह से भी ये फिल्म उन दोनों के दिल के बहुत करीब है. फराह खान ने 'मैं हूं ना 2' का आइडिया क्रैक कर लिया है. शाहरुख को भी ये आइडिया बहुत पसंद आया. फराह फिलहाल अपने राइटर्स की टीम के साथ इसका स्क्रीनप्ले लिखने में व्यस्त हैं. साथ ही रेड चिलीज़ के साथ भी मीटिंग्स कर रही हैं.''
सोर्स ने आगे बताया,
''शाहरुख खान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं. वो सिर्फ इसलिए ये फिल्म नहीं करना चाहते कि उन्हें सीक्वल बनानी है. बल्कि वो फर्स्ट पार्ट की लेगेसी को मेंटेन रखना चाहते हैं. शाहरुख जानते हैं कि फिल्म का पहला पार्ट लोगों के दिल के बहुत करीब है इसलिए वो दूसरे पार्ट से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. इसलिए उन्होंने फराह और उनकी टीम से ये कहा है कि वो पूरी ईमानदारी के साथ इसके स्क्रीनप्ले पर काम करें और कुछ ऐसे आइडियाज़ के साथ आएं जो लोगों के दिमाग पर पहले जैसी छाप छोड़ जाए.''
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि शाहरुख खान मिड 2025 तक इस फिल्म को सुन सकते हैं. इसके बाद ही वो कुछ फाइनल डिसीज़न लेंगे. फिलहाल स्क्रिप्ट डेवलपमेंट स्टेज पर है. फराह खान ने कुछ दिनों पहले अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में हिंट दिया था कि वो शाहरुख खान के साथ फिर से काम करना चाहती हैं. वैसे फराह और शाहरुख खान ने 'मैं हूं ना' के अलावा 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में साथ की हैं.
रही बात शाहरुख की तो वो इन दिनों अपने बड़े बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन में बिज़ी हैं. उसके बाद वो 'किंग' पर काम चालू कर सकते हैं. जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी. पहले ये पिक्चर सुजॉय घोष बनाने वाले थे. मगर अब खबर है कि इसे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद बना सकते हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान, पठान की बुराई करने वालों को परेश रावल ने क्या कहा?