The Lallantop

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

FIR दर्ज करने वाले शख्स ने कहा कि जब उनके परिवार पर जान का खतरा बढ़ गया, तब उन्होंने कानून का सहारा लेने का फैसला किया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों एक्टर्स पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

सेलेब्रिटीज जब किसी ब्रांड का प्रचार करते हैं, तो लोगों का उन प्रोडक्ट्स पर भरोसा बन जाता है. उन्हें लगता है कि वो सेलेब्रिटीज़ खुद भी उन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जबकि असलियत में ऐसा नहीं होता. इसलिए जब उन प्रोडक्ट्स में खामी निकलती है, तो लोग सामान के साथ-साथ उसे बेचने वाले शख्स को भी कोसने लगते हैं. कुछ ऐसा ही Shah Rukh Khan और Deepika Padukone के साथ हुआ है. ये दोनों लोग Hyundai कार कंपनी के ब्रांड एंबैसेडर हैं. और इसी वजह से एक शख्स ने उनके ऊपर FIR कर दी है.  

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये FIR भरतपुर, राजस्थान में रहने वाले कीर्ति सिंह ने दर्ज करवाई है. उन्होंने दोनों एक्टर्स समेत हंडई कंपनी के 6 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि कंपनी वालों ने उन्हें धोखे से एक मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट वाली कार बेच दी. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

कीर्ति ने साल 2022 में हंडई अल्कजार कार खरीदी थी. लेकिन उसमें पहले दिन से ही लगातार दिक्कतें आने लगीं. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि ये खामियां गाड़ी में पहले से थीं. इस बाबत उन्होंने कई शिकायतें भी कीं. लेकिन बार-बार कहने के बावजूद हंडई ने उनकी एक ना सुनी. उल्टा वो इसे टालते रहे, जिससे गाड़ी की दिक्कतें और बढ़ गईं. कीर्ति के मुताबिक, जब इससे उनके और उनके परिवार को जान को खतरा बढ़ गया है, तब उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया.

Advertisement

हालांकि कीर्ति ने शाहरुख-दीपिका व अन्य लोगों के खिलाफ सीधे पुलिस केस फाइल नहीं किया था. उन्होंने पहले भरतपुर के CJM कोर्ट नंबर दो में एक शिकायत दर्ज करवाई. कोर्ट ने उनकी दिक्कत को समझा और मथुरा गेट पुलिस को इस मामले में FIR फाइल करने का आदेश दिया. लगे हाथ पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य धाराओं में सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.

मामले में शाहरुख और दीपिका का नाम इसलिए आया क्योंकि कीर्ति ने इन पर भरोसा करके की कार खरीदी थी. उनके अनुसार, ये दो एक्टर्स भी इस मामले में उतने ही दोषी हैं, जितने कंपनी के बाकी लोग. उन्होंने जानते-बूझते इस खराब कार का प्रचार किया, जिसका खामियाज़ा लोग भुगत रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के बीच क्या हुआ था, जिसके बारे में अब पता चला?

Advertisement

Advertisement