The Lallantop

अरशद वारसी ने फर्जी जानकारी देकर कमाए 29 लाख रुपए, SEBI ने बैन कर दिया

अरशद वारसी ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि उनके खुद के पैसे डूब गए हैं, उन्हें इन सब चीज़ों की जानकारी नहीं है.

Advertisement
post-main-image
एक मौके पर पत्नी मारिया के साथ अरशद.

Arshad Warsi और उनकी पत्नी Maria Goretti समेत 29 लोगों को SEBI  ने बैन कर दिया है. SEBI यानी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया. ये फाइनेंस मिनिस्ट्री के अंतर्गत आने वाली संस्था है. इसका काम बेसिकली ये है कि मार्केट में जो भी लोग पैसे इनवेस्ट करते हैं, उसके साथ झोल-झाल न हो. इसीलिए इन्होंने फिल्म एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी को बैन कर दिया है. SEBI का आरोप है कि अरशद समेत इन लोगों ने मिलकर यूट्यूब वीडियोज़ बनाए. इन वीडियोज़ में इन्होंने फर्जी जानकारी देकर लोगों को साधना ब्रॉडकास्ट नाम के स्टॉक में पैसा लगाने को कहा. और उससे खुद पैसा कमाया, जो कि गलत है.

Advertisement

SEBI ने अरशद वारसी, मारिया गोरेटी, यूट्यूबर मनीष मिश्रा और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के प्रमोटर्स को स्टॉक मार्केट या इनवेस्टमेंट से बैन कर दिया. क्योंकि ये लोग इनवेस्टर्स को मिस-लीडिंग और गलत जानकारी देकर साधना के स्टॉक में पैसा लगाने के लिए कह रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसी ऑर्डर में बताया गया कि अरशद वारसी ने ऐसे वीडियोज़ से 29.43 लाख रुपए और उनकी पत्नी मारिया ने 37.56 लाख रुपए का प्रॉफिट कमाया है.  

SEBI को कई शिकायतें मिलीं. कहा गया कि कुछ लोग साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड नाम की कंपनी के शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ (पढ़े मैनिपुलेट) कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले में की तहकीकात शुरू की. उसी इनवेस्टिगेशन के आधार पर SEBI ने 29 लोगों को मार्केट या इनवेस्टमेंट या उससे जुड़े वीडियोज़ बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने से बैन कर दिया है.

Advertisement

जैसे ही ये खबर बाहर आई, अरशद वारसी ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा-

''आप जो भी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं, उन सब बातों पर यकीन मत करिए. स्टॉक्स के बारे में मेरी और मारिया की जानकारी ज़ीरो है. हमने भी लोगों के सुझाव पर शारदा में इनवेस्ट किया था. दूसरे लोगों की तरह इसमें हमारे भी मेहनत से कमाए सारे पैसे चले गए.''

Advertisement

अरशद वारसी आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में वो संजय दत्त के प्रोडक्शन की फिल्म में उनके साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें संजय दत्त के साथ 'वेलकम 3' में भी कास्ट किए जाने की भी खबरें हैं. 

वीडियो: संजय दत्त और अरशद वारसी फिर साथ में काम करने वाले हैं मगर 'मुन्ना भाई' में नहीं

Advertisement