The Lallantop

आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' ने वो कर दिया, जो दुनिया की कोई फिल्म नहीं कर पाई

आमिर ने ऐसा इसलिए किया ताकि कोई भी पीछे न छूटे. सब अपने-अपने तरीके से ये फिल्म एंजॉय कर सकें.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने XL सिनेमा की टीम के साथ मिलकर ये कदम उठाया है.

Aamir Khan स्टारर Sitaare Zameen Par उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है. देशभर से इसने 135 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म में आमिर का किरदार एक बास्केटबॉल कोच का है. जो उन बच्चों की एक टीम तैयार करता है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. एक्शन फिल्मों के दौर में ‘सितारे ज़मीन पर’ के यूनिक कॉन्सेप्ट को लोग पसंद कर रहे हैं. मगर इससे भी ज़रूरी बात ये कि इस फिल्म को थिएटर्स में तीन एक्सेसिबिलिटी फीचर के साथ दिखाया जा रहा है. इससे 'सितारे ज़मीन पर' को वो लोग भी आसानी से एंजॉय कर सकते हैं, जिन्हें देखने, सुनने या बोलने में दिक्कत होती है. खास बात ये है कि ये इन तीन फीचर्स को एक साथ लाने वाली ये दुनिया की पहली फिल्म है. 

Advertisement

‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए सिनेमाघरों में क्लोज्ड कैप्शन, ऑडियो डिस्क्रिप्शन और इंडियन साइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है. क्लोज्ड कैप्शन का इस्तेमाल आजकल हर फिल्म में होता है. कई इंटरनेशनल फिल्मों में ऑडियो डिस्क्रिप्शन भी होते हैं. मगर थियेटर्स में इन तीनों फीचर्स को एक साथ पहली बार 'सितारे ज़मीन पर' लेकर आई. जहां तक इंडियन साइन लैंग्वेज की बात है, इसके लिए XL सिनेमा एप्प का इस्तेमाल किया गया है. इससे यूजर्स को अपने फोन पर रियल टाइम में एक इंटरप्रेटर दिखाई देगा. इससे ऐसे लोग, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है, वो 'सितारे ज़मीन पर' को देख और समझ पाएंगे.

कमोबेश ऐसा ही ऑप्शन क्लोज्ड कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन के लिए भी मिलता है. कैप्शन एक्टर्स के बोले डायलॉग स्क्रीन पर दिखाते हैं. साथ ही इसमें बैकग्राउंड में चल रहे म्यूजिक के बारे में भी टेक्स्ट लिखा आता है. ताकि जो लोग सुन नहीं सकते, वो कहानी और म्यूजिक से कनेक्ट कर सकें. ऑडियो डिस्क्रिप्शन में एक नैरेटर का ऑप्शन आता है. ये आपको फिल्म के हर सीन, हर डायलॉग, हर हाव-भाव के बारे में बताता जाता है. ये फीचर उनके लिए होता है, जो देख नहीं सकते.

Advertisement
sitaare zameen oar
‘सितारे ज़मीन पर’ ने की अनोखी पहल.

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने डिसएबिलिटी एडवोकेट्स और XL सिनेमा की टीम के साथ मिलकर ये कदम उठाया है. इस तरह ये फिल्म सबके लिए समान रूप से समझने और महसूस करने लायक बन चुकी है. आमिर ने ऐसा इसलिए किया ताकि कोई भी पीछे न छूटे और सब अपने-अपने तरीके से इस फिल्म को एंजॉय कर सकें.

वीडियो: आमिर खान की फिल्म के पीछे भिड़े PVR और वॉर्नर ब्रोज़

Advertisement
Advertisement