The Lallantop

"सिकंदर का मास म्यूज़िक सलमान की स्क्रीन प्रेज़ेंस को कई गुना बढ़ा देगा"

Santhosh Narayanan ने बताया, Salman Khan की Sikandar में काम करने का उन्हें क्या फायदा हुआ.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.

Salman Khan की Sikandar का टीज़र आने के बाद दो चीज़ों को सबसे ज़्यादा चर्चा है. एक तो सलमान का धांसू कमबैक और दूसरा टीज़र का बैकग्राउंड म्यूज़िक. 'सिकंदर' का BGM, Santhosh Narayanan ने दिया है. जिसे जनता खूब पसंद कर रही है. उनका मानना है कि उनका ये म्यूज़िक 'सिकंदर' में सलमान के स्क्रीन प्रेज़ेंस को कई गुना ज़्यादा बढ़ा देगा. साथ ही संतोष ने 'सिकंदर' की पूरी टीम के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है.

संतोष नारायणनन वहीं हैं जिन्होंने पिछले साल आई Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD का म्यूज़िक दिया था. संतोष ने रिसेंटली न्यूज़ पोर्टल मूवी टॉकीज़ से बात की. जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के लिए म्यूज़िक बनाते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था, तो बोले,

''मैं तो बस कोशिस कर रहा था कि स्क्रिप्ट के आस-पास ही गाने और म्यूज़िक को बनाऊं. 'सिकंदर' में मुरुगादास सर ने सलमान खान के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से बुना है. वो जो किरदार निभा रहे हैं वो बहुत शानदार है. इसी की वजह से मैं अपने म्यूज़िक पर बिना किसी पाबंदी के काम कर पाया. मैंने कोशिश की है कि 'सिकंदर' के मास म्यूज़िक से सलमान सर के किरदार की स्क्रीन प्रेज़ेंस को कई गुना बढ़ा दे.''

संतोष ने सलमान और 'सिकंदर' की टीम के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी बताया. कहा,

''ये मेरे लिए प्रिविलेज जैसा था. सलमान सर बहुत मोटिवेटिंग हैं और उनके साथ काम करना बहुत मज़ेदार है. मगुरुगादास सर, तमिलनाडु के लेजेंड हैं. उन्होंने मुझे बहुत बारीक-बारीक इनपुट्स दिए थे. जो सिकंदर में काम करने के लिए बहुत ज़रूरी थे.''

संतोष नारायणनन ने 'सिकंदर' टीज़र के बीजीएम को मिले रिस्पॉन्स पर भी बात की. कहा कि इसे मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर वो बहुत खुश हैं. उन्हें बहुत खुशी है कि ऑडियंस इस बीजीएम से कनेक्ट कर पा रही है. ख़ैर, संतोष ने 'सिकंदर' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. अब देखना होगा फिल्म को और फिल्म के पूरे म्यूज़िक को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

फिल्म की बात करें तो 'सिकंदर' साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. जिसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज जैसे कलाकार दिखाई देंगे. मूवी इस साल ईद पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है