Sanjay Leela Bhansali अपनी अगली फिल्म Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal के साथ बनाने जा रहै हैं. फिल्म को फिलहाल Love And War नाम से बुलाया जा रहा है. ताज़ा जानकारी पिक्चर की शूटिंग से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि इस मूवी की शूटिंग करीब 200 दिनों से ज़्यादा तक चलेगी.
रणबीर, आलिया, विकी की 'लव एंड वॉर' 200 दिनों तक शूट होगी!
Alia Bhatt इस प्रोजेक्ट से लास्ट में इसलिए जुड़ रही हैं क्योंकि वो तब तक YRF स्पाय यूनिवर्स की Alpha में बिज़ी होंगी.

'लव एंड वॉर' एक एपिक लव ट्रायंग स्टोरी होने वाली है. अब संजय लीला भंसाली अपने भव्य सेट्स और भारी-भरकम आर्ट डिज़ाइन के लिए जाने ही जाते हैं. इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि वॉर के बैकड्रॉप पर बन रही इस फिल्म को भी एक भव्य सेट पर शूट किया जाना है. जिसमें रणबीर कपूर का किरदार नेगेटिव शेड का होगा. आज की जनरेशन के तीन सबसे बड़े स्टार्स के साथ बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्चर की शूटिंग रणबीर कपूर और विकी कौशल पहले शुरू कर देंगे. आलिया भट्ट बाद में इन दोनों को ज्वॉइन करेंगी. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया,
''संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' की शूटिंग की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ करेंगें. उनके साथ कुछ सोलो सीक्वेंस शूट किया जाएगा. इसके बाद वो विकी कौशल और रणबीर के बीच दोस्ती वाले पार्ट को शूट करेंगे. उन्होंने शूटिंग की डेट्स को कास्ट की डेट्स को दिमाग में रखकर तय किया है.''
सोर्स ने आगे बताया,
''आलिया और विकी ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 200 दिनों का समय दिया है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के बीच में दोनों और किसी फिल्म पर साथ-साथ काम नहीं करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 की तीसरी तिमाही तक इस फिल्म की शूटिंग को खत्म किया जा सकता है.''
आलिया भट्ट इस प्रोजेक्ट से लास्ट में इसलिए जुड़ रही हैं क्योंकि वो तब तक स्पाय यूनिवर्स की 'अल्फा' में बिज़ी होंगी. इधर रणबीर भी 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'लव एंड वॉर' को संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. पहले इस पिक्चर को जियो स्टूडियो प्रोड्यूस करने वाला था. मगर संजय अब खुद इस फिल्म पर पूरा का पूरा पैसा लगाएंगे.
भंसाली इस इंटेंस लव स्टोरी को बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं. 'लव एंड वॉर' उनके पिछले सभी प्रोजेक्ट से बड़ा और भव्य होगा. इसके अलावा भंसाली बैजू बावरा और साहिर लुधयानवी पर भी बायोपिक बनाना चाहते हैं. मगर ये सभी पीरियड ड्रामा थे. जिससे भंसाली कुछ समय का ब्रेक चाहते थे. इसीलिए उन्होंने 'लव एंड वॉर' बनाने का फैसला किया. 'लव एंड वॉर' क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो: रणबीर कपूर की 'रामायण' के कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया, लक्ष्मण के रोल के लिए किन-किन ऐक्टर्स ने मना कर दिया