The Lallantop

मुझे विलन बनने में मज़ा आता है - संजय दत्त

Sanjay Dutt ने कहा, बहुत कुछ करने को मिलता है. मारने को मिलता है, मार खाने को मिलता है.

Advertisement
post-main-image
संजय दत्त 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग के लिए यूके जाने वाले थे. मगर उनका वीज़ा रद्द हो गया है.

Sanjay Dutt पिछले कुछ सालों से साउथ सिनेमा में बहुत एक्टिव हो गए हैं. बॉलीवुड फिल्में तो कर ही रहे हैं मगर उनका नाम कई पॉपुलर साउथ फिल्मों से भी जुड़ गया है. KGF 2, KD और अब Double iSmart में भी संजय दत्त नज़र आने वाले हैं. इन्हीं फिल्मों पर बातें करते हुए संजय ने कहा कि उन्हें विलन का रोल करने में मज़ा आता है. बहुत कुछ करने को मिलता है.

Advertisement

संजय दत्त इन दिनों अपकमिंग फिल्म Double iSmart का प्रमोशन कर रहे हैं. जिसे Puri Jagannadh ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में भी संजय विलन बने हैं. मुंबई में इसी फिल्म के लिए हुए एक इवेंट में संजय ने बताया कि साउथ की फिल्मों में आखिर क्यों वो विलन का रोल करना चाहते हैं. संजय ने कहा,

''मुझे लगता है कि ये मेरे लिए चैलेंज जैसा है. नेगेटिव रोल करना अच्छा लगता है. बहुत कुछ करने को मिलता है. मारने को मिलता है, मार खाने को मिलता है. रेप तो अब कट गए हैं लेकिन ये अच्छी बात है कि बतौर एक्टर मेरे पास बहुत कुछ होता है करने को.''

Advertisement

जब संजय दत्त से पूछा गया कि अब वो दोबारा कभी रोमांटिक फिल्में करेंगे या नहीं तो संजय ने कहा,

''हां, मैं रोमांटिक फिल्में भी करना चाहता हूं लेकिन जब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तब. मगर हमारी जनरेशन अब मास ऑडियंस के लिए काम कर रही है. हम लोग मासी हीरो हैं. अपुन 'साजन' कर लिया था एक टाइम. वो एक बहुत अच्छी फिल्म थी. तो हां, मैं उस तरह की दूसरी फिल्में ज़रूर करना चाहूंगा.''

ख़ैर, Double iSmart को रिलीज़ होने में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में इसकी रिलीज़ को लेकर अड़चने आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स पुरी जगन्नाथ से विजय देवरकोंडा वाली फिल्म 'लाइगर' का कॉम्पनसेशन मांग रहे हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता नहीं चला है. संजय दत्त की बात करें तो वो जल्द ही 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग चालू करने वाले हैं. खबरें ये भी है कि संजय दत्त, सलमान खान की ‘सिकंदर’ में भी विलन बनने वाले हैं. 

Advertisement

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है

Advertisement