The Lallantop

रणवीर ने 'डॉन 3' छोड़ी नहीं, उन्हें फिल्म से निकाला गया!

लगातार 3 फ्लॉप के बाद जब सबने साथ छोड़ दिया था, तब भी रणवीर के साथ खड़े थे फ़रहान अख़्तर.

Advertisement
post-main-image
फरहान अख़्तर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस और रणवीर सिंह की कुछ डिमांड्स उनके 'डॉन 3' से अलग किए जाने की वजह है.

क्या Ranveer Singh को Don 3 से निकाला गया है? क्या Aamir Khan स्टारर 3 Idiots 2 नहीं बनेगी? Akshay Kumar की Welcome to the Jungle के बारे में क्या अपडेट है?  सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# रणवीर ने 'डॉन 3 छोड़ी नहीं, उन्हें फिल्म से हटाया गया!

रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' छोड़ दी. अब तक यही वजह बताई जा रही थी कि 'धुरंधर' के बाद 'डॉन 3' उन्हें इस वक्त सही फिल्म नहीं लगती. मगर इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है. सूत्रों के हवाले इस रिपोर्ट में लिखा गया,

Advertisement

"असल में कहानी बिल्कुल अलग है. रितेश सिधवानी और फ़रहान अख़्तर ने रणवीर को 'डॉन 3' तब ऑफर की थी, जब उनकी एक के बाद एक तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. वो तब भी रणवीर के साथ खड़े रहे, जब संजय लीला भंसाली ने भी 'बैजू बावरा' शेल्व कर दी थी. रणवीर पर फ़रहान अख़्तर का भरोसा 'धुरंधर' के पहले से रहा. जब सबने उनका साथ छोड़ दिया था, तब फ़रहान ने उन पर भरोसा दिखाया. मगर रणवीर का ये फिल्म छोड़ने का फैसला 'धुरंधर' की सक्सेस से जुड़ा नहीं हैं. ये अलगाव कुछ क्रिएटिव डिफरेंस और कुछ डिमांड्स के चलते हुआ."

# 8 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर आ जाएगी 'वेपन्स'

डायरेक्टर ज़ैक क्रेगर की हॉरर फिल्म 'वेपन्स' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. OTT प्लैटफॉर्म ने क्रिसमस पर ये घोषणा की. इसके मुताबिक ये फिल्म 8 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी. ये 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.

Advertisement

# नहीं बनेगा राजू-आमिर की '3 इडियट्स' का सीक्वल

'3 इडियट्स' का सीक्वल बनने ख़बरें चल रही हैं. इसमें तीन नहीं चार एक्टर्स के होने की बात सामने आई. यहां तक कि मिड 2026 से इसकी शूटिंग का अपडेट भी चर्चा में है. मगर शरमन जोशी जिन्होंने फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था, उनके बयान ने सबको चौंका दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "ये पहली बार नहीं है जब '3 इडियट्स' के सीक्वल की ख़बरें आई हैं. एक दो साल पहले भी ऐसी ही हवा बनी थी. मगर वो एक विज्ञापन था. अब तक तो मुझे सीक्वल की कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि इस बार ये अफ़वाह न हो."

# हबीब फैसल की इंटेंस लव स्टोरी करेंगे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन राणे जल्द ही एक इंटेंस रोमैंटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसे 'इशकज़ादे' वाले हबीब फैसल डायरेक्ट कर रहे हैं. अली अब्बास ज़फ़र और एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ये फिल्म पंजाब में सेट एक लव स्टोरी है. इसकी शूटिंग मिड 2026 शुरू होगी.

# 'वेलकम टु द जंगल' का शूट पूरा, 6 नए एक्टर जु़ड़े

'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' का शूट पूरा हो चुका है. क्रिसमस पर अक्षय ने 30 सेकेंड की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसमें कई एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त रवीना टंडन सहित 18 जाने माने एक्टर्स तो इसमें थे ही. मगर 6 एक्टर्स फिल्म से बाद में जोड़े गए. इनमें अर्जुन फिरोज़ खान और पुनीत इस्सर भी शामिल हैं. इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.

# करीना-पृथ्वीराज की 'दायरा' का शूट ख़त्म, रिलीज़ अप्रैल में

डायरेक्टर मेघना गुलज़ार की क्राइम ड्रामा थ्रिलर 'दायरा' की शूटिंग पूरी हो गई है. करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें लीड रोल्स में हैं. 25 दिसंबर को मेघना गुलज़ार ने सोशल मीडिया पर शूट ख़त्म होने की जानकारी दी. ये फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'डॉन 3' की शूटिंग फिर टली, ये वजह सामने आई

Advertisement