The Lallantop

एक महीने के भीतर दोबारा रिलीज़ होगी कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं 2'

'धुरंधर' से जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई करने अपनी फिल्म दोबारा रिलीज़ करेंगे कपिल शर्मा.

Advertisement
post-main-image
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' जनवरी में री-रिलीज़ होगी.

Ranveer Singh और Akshaye Khanna स्टारर Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर आंधी की गति से दौड़ रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए 21 दिन बीत चुके हैं. मगर अब भी ये धुआंधार पैसे पीट रही है. Jio Studios के मुताबिक Aditya Dhar की इस फिल्म ने 21 दिन में 1006.7 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. और इस कमाई के साथ ये साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. इसने Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 से ये तमग़ा छीन लिया है. ‘धुरंधर’ रिलीज़ होने के एक हफ्ते बाद  12 दिसंबर को Kapil Sharma की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 रिलीज़ हुई. और वही हुआ, जिसका अंदाज़ा था. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 11 दिन में ये 11 करोड़ 90 लाख रुपये ही बटोर सकी. जो फिल्म की लागत के आधे से भी कम है. इसलिए मेकर्स ने इसे एक महीने के भीतर दोबारा रिलीज़ करने का फैसला किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कपिल की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ महज़ 1.85 करोड़ की ओपनिंग ही ले सकी. शनिवार-रविवार तो इसे दोनों दिन ढाई से तीन करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. मगर हफ्ता शुरू होते ही औंधे मुंह गिर गई. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक‍ इसका बजट 35 करोड़ रुपये है. साल 2015 में आया इसका पहला पार्ट इससे बेहतर कमाई कर गया था. पहली फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 49 करोड़ रुपये था. 

हालांकि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को स्क्रीन्स भी कम ही मिलीं. जितनी स्क्रीन्स मिलीं, वो भी ‘धुरंधर’ के चलते दर्शकों के लिए तरस गईं. लिहाज़ा मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ा. अब ख़बर है कि इस नुकसान की भरपाई की उम्मीद में इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ किया जाएगा. कपिल की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. इसमें लिखा है,

Advertisement

“दर्शक एक नॉस्टैल्जिक राइड के लिए उत्साहित थे. क्योंक‍ि कपिल अपनी पॉपुलर फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल लेकर आए थे. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि लिमिटेड स्क्रीन्स ने इसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर डाला. दूसरी फिल्मों ने मल्टीप्लेक्स टेकओवर कर लिए थे. मगर कम स्क्रीन्स के बावजूद इसने लोगों को हंसाया. लोगों का उत्साह देखते हुए प्रोड्यूसर रतन जैन ने इस फिल्म को जनवरी में री-रिलीज़ करने का फैसला लिया है. रिलीज़ डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी.”

मेकर्स ने जनवरी चुन तो लिया है, मगर जनवरी भी कपिल की फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ‘धुरंधर’ ही बॉक्स ऑफिस पर डटी ही है. फिर 1 जनवरी को ‘इक्कीस’ लगेगी. 9 जनवरी को थलपति विजय की ‘जन नायगन’ और प्रभास की ‘दी राजा साब’ रिलीज़ होंगी. 16 जनवरी को ‘हैप्पी पटेल’ आएगी. और 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ रिलीज़ होगी. कॉमेडी जॉनर में भी ये अकेली नहीं है. ‘हैप्पी पटेल’ और ‘दी राजा साब’... दोनों ही कॉमिक मूड की फिल्में हैं. और दोनों की स्टारकास्ट तगड़ी है. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की कास्ट की बात करें, तो कपिल के अलावा इसमें हीरा वरीना, मनजोत सिंह, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान ने काम किया है. अनुकल्प गोस्वामी इसके डायरेक्टर हैं. 

वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?

Advertisement

Advertisement