फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का कैरेक्टर अबरार मुस्लिम क्यों है? बावजूद इसके कि वो फिल्म में रणविजय (रणबीर कपूर) का भाई है, और दोनों सिख परिवार से आते हैं. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है. गलाटा प्लस से बात करते हुए संदीप ने बताया कि कमजोर लोगों के धर्म और अंधविश्वास की तरफ झुकाव होने की ज्यादा संभावना होती है. उन्होंने हकीकत में ऐसा होते देखा भी है.
'क्योंकि हिंदू वापस कन्वर्ट नहीं होते', एनिमल में बॉबी देओल को मुस्लिम दिखाने पर ये क्या बोले वांगा?
फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने एनिमल में बॉबी देओल का कैरेक्टर मुस्लिम क्यों रखा.

संदीप बताते हैं कि फिल्म में अबरार (बॉबी देओल का कैरेक्टर) अपने दादा की मौत के बाद सदमे में रहता है. इसी वजह से उसकी आवाज भी चली जाती है. फिर बाद में उसके भाई की भी हत्या कर दी जाती है. इसी के चलते उसकी अपने भाई रणविजय से लड़ाई हो जाती है. उन्होंने बातचीत के दौरान आगे बताया,
'मैंने देखा है जब लोग जीरो कॉन्फिडेंस वाले जोन में चले जाते हैं तो लोग उन्हें चर्च या किसी बाबा की शरण में जाने की सलाह देते हैं. उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दी जाती है. मैंने लोगों को धर्म बदलते हुए भी देखा है क्योंकि उन्होंने काफी कुछ सहा होता है. ऐसा करने से उन्हें लगता है कि उनका नया जन्म होगा. इससे उन्हें लगता है कि उनकी पहचान पूरी तरह बदल जाएगी. हम कई लोगों को इस्लाम और ईसाई धर्म अपनाते हुए देखते हैं. लेकिन कभी किसी को हिंदू धर्म अपनाते नहीं देखा है. मेरे खुद कई सारे कजन हैं. सबका अपना अलग नेचर है.'
उन्होंने आखिर में बताया कि यही कारण था कि अबरार का कैरेक्टर मुस्लिम रखा गया. उनकी मंशा मुस्लिमों को बुरा दिखाने की नहीं थी.
एनिमल मूवी में बॉबी देओल के कैरेक्टर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उनके कैरेक्टर को जब भाई की मौत के बारे में पता चलता है तो वो सबके सामने अपनी नवविवाहित पत्नी का रेप करता है. इससे फिल्म पर मैरिटल रेप को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा था. इसको लेकर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो किसी गलत चीज को प्रमोट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. ये फिल्म के लिए जरूरी था इसलिए उन्होंने ये किया था. हालांकि कई लोग उनकी और फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों की ऐसी सफाइयों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.