The Lallantop

"तीन ही एक्सप्रेशंस पर चल रहा हूं मैं...", सलमान खान ने खुद अपनी एक्टिंग को ट्रोल कर दिया

काजोल और ट्विंकल खन्ना के सामने ख़ुद को और आमिर को छोटा बताता सलमान का वीडियो महावायरल.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान और आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो 'टु मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के पहले गेस्ट होंगे.

दुनियाभर में Salman Khan के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. कुछ ट्रोल्स भी हैं. मगर सलमान ने उन ट्रोल्स को बेरोज़गार करने का ठान लिया है. क्योंकि वो खुद पब्लिकली अपना मज़ाक उड़ा लेते हैं. पिछले दिनों The Great Indian Kapil Show पर उन्होंने Sikandar के फ्लॉप होने पर चुटकी ली थी. अब उन्होंने अपनी एक्टिंग का मज़ाक उड़ा दिया है. Kajol और Twinkle Khanna का एक चैट शो आ रहा है Too Much with Kajol and Twinkle. खबरें हैं कि इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और Aamir Khan नज़र आने वाले हैं. सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इसमें सलमान का मज़ाकिया अंदाज़ नज़र आ रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्विंकल खन्ना सलमान से कहती नज़र आ रही हैं कि शो के नाम का अंदाज़ा लगाएं. सलमान ने कहा, 

"ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार्स..." (लिटिल स्टार्स कहते हुए उन्होंने ख़ुद की और आमिर की ओर इशारा किया.)

Advertisement

ट्रेलर में एक जगह सलमान को इस नए चैट शो के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करना था. सलमान पोकर फेस के साथ कैमरे की ओर देख रहे थे. ट्विंकल ने सलमान से कहा, ये कैसा एक्सप्रेशन है? सलमान ने जवाब दिया,

"यार, तीन ही एक्सप्रेशंस पर चल रहा हूं मैं."

सलमान ने इतना कहा, और सेट पर मौजूद सभी लोग कहकहे लगाने लगे. सलमान और उनके विट की बदौलत ये वीडियो इंटरनेट पर महावायरल हो चुका है. क्या फैन्स, और क्या ट्रोल्स... सभी इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

शो की बात करें, तो इसमें प्रोफेशनल कम और पर्सनल मसलों पर ज़्यादा बातें होंगी. हल्की-फुल्की मगर ऐसी बातें जानने को मिलेंगी, जो इन एक्टर्स के करीबी ही जानते हैं. सलमान और आमिर के अलावा इस शो में विकी कौशल, करण जौहर, कृति सैनन, वरुण धवन, आलिया भट्ट, गोविंदा, जान्हवी कपूर और चंकी पांडे भी बतौर गेस्ट आएंगे. ट्रेलर में भी इन सबकी झलक है. काजोल और ट्विंकल खन्ना इसे होस्ट करेंगी. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर ये 25 सितंबर से प्रीमियर होगा. हर गुरुवार को इस शो का एक नया एपिसोड आएगा. 

वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वो लद्दाख में ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये 2020 में गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुए हैंड टु हैंड कॉम्बैट पर आधारित फिल्म है. इसमें सलमान शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में नज़र आएंगे. ये पहली बार है, जब सलमान किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को स्क्रीन पर लाएंगे. चित्रांगदा सिंह इसकी फीमेल लीड हैं. फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप

Advertisement