बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Aamir Khan का एक इंटरव्यू चल रहा है. उसके मुताबिक आमिर ने Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth की Coolie की आलोचना की. कहा कि इस फिल्म में कैमियो करना उनकी एक गलती थी. ये इंटरव्यू कहां से आया, किसने छापा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं थी. बस इसके आधार पर सभी आमिर को कोट करने लगे. अब आमिर की टीम ने खुद इस पूरे मसले पर जवाब दिया है. उनकी टीम की तरफ से स्टेटमेंट आया,
आमिर ने 'कुली' को गलती बताया, 'इंटरव्यू' पर उनकी टीम ने क्या सफाई दी?
सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू चल रहा था, जिसके मुताबिक आमिर ने 'कुली' की आलोचना की.


आमिर खान ने ऐसा कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया है, और उन्होंने 'कुली' को लेकर कोई नेगेटिव कमेंट नहीं किया. मिस्टर खान के मन में मिस्टर रजनीकांत, मिस्टर लोकेश और 'कुली' की पूरी टीम के लिए बहुत सम्मान है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा लिए हैं. ये अपने आप में बहुत कुछ कहता है.
अब बताते हैं कि उस इंटरव्यू में आखिर क्या लिखा गया था. उसके मुताबिक आमिर ने कहा,
मैंने ये कैमियो केवल रजनी साहब के लिए एक्सेप्ट किया. सच कहूं तो मुझे अबतक नहीं पता कि मेरे किरदार को करना क्या था? ऐसा लग रहा है जैसे मैं सीन में गया, एकाध लाइनें पढ़ी और फिर गायब हो गया. इस किरदार का कोई मकसद नहीं था. ना इस पर ठीक से विचार किया गया था. ये बुरी तरह से लिखा हुआ किरदार था. मैं क्रिएटिवली इसमें इनवॉल्व नहीं था. इसलिए मुझे पता नहीं था कि फाइनल प्रोडक्ट कैसा निकलेगा. मुझे लगा कि ये एक मज़ेदार कैमियो होगा, मगर बात नहीं बनी.
आगे लिखा गया कि आमिर ने इस कैमियो को अपनी गलती बताया. कहा कि आगे से वो बहुत सावधानी बरतेंगे. मगर अब इस फर्ज़ी इंटरव्यू की पोल-पट्टी खुल चुकी है. बाकी ‘कुली’ की बात करें तो फिल्म में आमिर ने दाहा का रोल किया था. वो फिल्म के एकदम अंत में आता है. ‘कुली’ के अलावा वो लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म भी करने वाले थे. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर उस फिल्म से अलग हो गए हैं. इसकी वजह दोनों के बीच की क्रिएटिव डिफरेंस को बताया जा रहा है. हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस पर कमेंट नहीं किया है.
वीडियो: 'कुली' ने कमाई में गिरावट के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!