Salman Khan इन दिनों बड़े ध्या्न से फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं. पिछले दिनों पता चला कि वो AR Murugadoss के साथ एक बड़ी पिक्चर करने जा रहे हैं. ये एक्शन थ्रिलर होगी. इसके अलावा उनके खाते में करण जौहर के प्रोडक्शन वाली The Bull भी है. जो अभी फंसी हुई है. अब पता चला है कि वो Kabir Khan के साथ भी एक फिल्म कर सकते हैं. साजिद नाडियाडवाला ने सलमान को पहले कबीर वाली फिल्म ही ऑफर की थी. जब तक सलमान उस फिल्म पर अपना मन बना पाते, तब तक मुरुगाडॉस वाली स्क्रिप्ट आ गई. जो सलमान को ज़्यादा अच्छी लगी. मगर वो मुरुगाडॉस वाली फिल्म के बाद कबीर वाली फिल्म पर काम कर सकते हैं. सलमान और कबीर इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.
सबसे बड़ी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं सलमान खान?
AR Murugadoss के साथ धांसू एक्शन थ्रिलर के बाद Bajrangi Bhaijaan वाले Kabir Khan के साथ फिर से एक फिल्म कर सकते हैं Salman Khan.
.webp?width=360)
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा-
"सलमान खान और साजिद साथ में 'किसी का भाई किसी की जान' करने वाले थे. मगर फाइनेंशियल मसलों की वजह से वो फिल्म नहीं बन पाई. क्योंकि दोनों पक्ष एकमत नहीं थे. उसके बाद साजिद ने कबीर खान की एक फिल्म के साथ सलमान से संपर्क किया. इसके कुछ हफ्ते बाद वो ए आर मुरुगाडॉस की फिल्म के साथ सलमान के पास गए. सलमान के सामने कहानियों का बुफे परोसा गया. उसमें से उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए ए आर मुरुगाडॉस की स्क्रिप्ट को चुना."
सलमान ने मुरुगाडॉस को चुना इसका मतलब ये नहीं कि कबीर खान वाली फिल्म नहीं बनेगी. इसी रिपोर्ट में सूत्र ने आगे बताया,
“कबीर खान की फिल्म के बारे में भी सलमान खान सोच रहे हैं. जो मुरुगाडॉस की फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म हो सकती है. लेकिन ये सब कुछ करण जौहर की 'द बुल' पर निर्भर करता है. सलमान अब सोच-विचार कर फैसला कर रहे हैं. वो ऐसी किसी भी फिल्म के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते, जिससे उनके करियर को नुकसान पहुंचे. वो बहुत ध्यान से स्क्रिप्ट चुन रहे हैं. फिलहाल उन्होंने सिर्फ मुरुगाडॉस की फिल्म को कंफर्म किया है.”
पिछले दिनों खबर आई थी कि कबीर खान ने सलमान को ‘बब्बर शेर’ नाम की एक फिल्म ऑफर की है. ये वही फिल्म है या कुछ और, ये क्लीयर नहीं है. ख़ैर, बताया जा रहा है कि सलमान खान और मुरुगाडॉस की ये फिल्म एक बड़े स्केल की एक्शन थ्रिलर होगी. जिसका शूट पुर्तगाल समेत यूरोप के कई देशों में किया जाएगा. साजिद नाडियाडवाला ने लोकेशन्स पर काम करना पहले ही शुरू कर दिया है. इस फिल्म को जल्द ही ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ईद 2025 पर रिलीज हो सकती है. मुरुगाडॉस लंबे समय से सलमान खान के साथ काम करना चाहते थे. उन्होंने 2006 में सलमान को 'गजनी' ऑफर की थी. मगर बाद में वो फिल्म आमिर ने की. ‘गजनी’ देशभर से 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी. इसके बाद मुरुगाडॉस ने ‘हॉलीडे’ और 'अकीरा' जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट की. सलमान की फिल्म पर जुटने से पहले मुरुगाडॉस एक तमिल फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत काम करेंगी.
वीडियो: 8 साल बाद सूरज बड़जात्या के साथ इस फिल्म में काम करेंगे सलमान