The Lallantop

'महर्षि' और 'जर्सी' के मेकर्स के साथ धांसू एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं सलमान खान!

सलमान खान इस फिल्म के लिए मिनिमल फीस लेंगे. मगर फिल्म के प्रॉफिट का बड़ा हिस्सा उनके खाते में जाने वाला है.

Advertisement
post-main-image
तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू की मेगाबजट फिल्म करेंगे सलमान खान.

Salman Khan अपनी फिल्मों का दायरा बढ़ा रहे हैं. अभी उनकी Battle of Galwan पूरी भी नहीं हुई है, और सलमान Telugu Cinema की बड़ी फिल्म साइन कर चुके हैं. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक़ HIT और Jersey जैसी सफल फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर Dil Raju के साथ सलमान की डील हो गई है. फीस और प्रॉफिट शेयर कितना होगा, ये बातें भी तय हो चुकी हैं. ख़बरें हैं कि ये फिल्म Aamir Khan को लेकर बनने वाली थी. Mahesh Babu स्टारर Maharishi बनाने वाले डायरेक्टर Vamshi Paidipally ने आमिर को स्क्रिप्ट भी सुनाई थी. मगर किन्हीं कारणों से गाड़ी यहां से आगे नहीं बढ़ सकी. अब ये फिल्म सलमान खान के साथ बनाई जाएगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिछले दिनों 123 तेलुगु ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सलमान और वामशी के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है. फाइनली सलमान ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल राजू इसके लिए सलमान खान को एडवांस पहले ही दे चुके हैं. हालांकि जो डील हुई है, उसमें दिल राजू ने नॉमिनल फीस, मगर तगड़े प्रॉफिट शेयर की बात रखी है. सलमान ने ये शर्त भी मंज़ूर कर ली है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो अगले साल जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. मेकर्स जल्द ही इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस करेंगे. ये घोषणा बाकी एक्टर्स की कास्टिंग के बाद की जाएगी.

इस डील का एक और पहलू हो सकता है. हाल ही में सलमान खान ने तेलंगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. अक्सर देखा गया है कि स्टेट्स बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स को अपने राज्य में फिल्में बनाने का आग्रह करती हैं. इसके पीछे उनका उद्देश्य प्रदेश के टूरिज्म और स्टेट की इकोनॉमी को बढ़ावा देने का होता है. संभवत: इस डील के नेपथ्य में भी ये समीकरण है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Advertisement

जहां तक आमिर खान की बात है, तो फिलहाल उनकी प्राथमिकता राजकुमार हीरानी वाली दादा साहब फाल्के की बायोपिक है. फिर वो अपनी ड्रीम फिल्म ‘महाभारत’ पर काम करना चाहते हैं. बहरहाल, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वो मुंबई में ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘बिग बॉस 19’ का शूट भी चल रहा है, जिसमें वो वीकेंड पर नज़र आते हैं. 

वीडियो: सलमान खान ने एआर मुरुगादोस को दिया मुंहतोड़ जवाब, अपनी फिल्म सिकंदर का किया बचाव

Advertisement
Advertisement