Salman Khan और Karan Johar साथ में The Bull नाम की फिल्म बनाने वाले थे. साल 2023 में खबर आई कि फिल्म के लिए सलमान ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि धर्मा ने इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया मगर सलमान खुद मीडिया से कह चुके थे कि वो करण जौहर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. इसका एक अहम हिस्सा मालदीव में शूट होना था. लेकिन मालदीव और भारत के रिश्ते में आए तनाव के चलते फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया. अब खबर आ रही है कि करण ने इस फिल्म को बंद कर दिया है.
बंद हुई सलमान खान की पैरामिलिट्री ऑफिसर वाली फिल्म 'द बुल'!
Karan Johar ने Salman Khan की The Bull को डिब्बाबंद करने के साथ-साथ Kartik Aaryan को भी झटका दिया है.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार करण ने सिर्फ इसी फिल्म को बंद नहीं किया. वो Kartik Aaryan के साथ भी एक फिल्म बनाने वाले थे. उसे संदीप मोदी डायरेक्ट करते. फिल्म अक्टूबर 2024 में फ्लोर पर जाने वाली थी. लेकिन अब उसे भी शुरू होने से पहले डिब्बाबंद कर दिया गया है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
युद्ध के बैकड्रॉप पर बनने वाली देशभक्ति फिल्मों की तादाद बढ़ती जा रही है. योद्धा के बाद करण ने मार्केट ट्रेंड को समझा और कार्तिक आर्यन संदीप मोदी वाली फिल्म को होल्ड पर डालने का फैसला लिया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की ‘योद्धा’ बीते मार्च में रिलीज़ हुई थी. कोविड लॉकडाउन के दौरान धर्मा को अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ ओटीटी पर रिलीज़ करनी पड़ी. फिल्म कई बहुत तारीफ हुई. मेकर्स को लगा कि इसी तर्ज़ पर ‘योद्धा’ को भी पसंद किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. ‘योद्धा’ सिर्फ 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी. उसकी बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस देखकर करण जौहर ने बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है. बाकी ‘द बुल’ को लेकर बताया गया कि सलमान और करण उससे आगे बढ़ चुके हैं. दोनों को उम्मीद है कि भविष्य में ज़रूर साथ में काम करेंगे. बता दें कि सलमान वाली फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले थे. प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था, लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है.
अगर सलमान खान की बात करें तो वो फिलहाल ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद ब्रेक लिया गया. अब अगस्त के मध्य में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी. मुरुगदास चाहते हैं कि पहले फिल्म के सभी बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिए जाएं, उसके बाद डायलॉग वाले सीन एक साथ शूट होंगे. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर नज़र आएंगे. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: सलमान खान की द बुल में करण जौहर कोई कमी नहीं रखना चाहते, फरवरी से शूटिंग शुरू