कल खबर आई थी कि Salman Khan की Tiger 3 को ओमान और क़तर जैसी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया. मगर ये झोलू खबर निकली. ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि सऊदी अरब में फिल्म को लेकर थोड़ी सख्ती दिखाई गई है. वहां के सेंसर बोर्ड ने 'टाइगर 3' के एक्शन को देखते हुए इसे R18 रेटिंग दी है. जो कि इंडिया रेटिंग सिस्टम के हिसाब से A सर्टिफिकेट के बराबर है. यानी सऊदी अरब में इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे.
'टाइगर 3' में भयानक एक्शन, सऊदी अरब में मिला A सर्टिफिकेट
सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने Tiger 3 को R18 सर्टिफिकेट दिया है, जो इंडियन सेंसर बोर्ड के A सर्टिफिकेट के बराबर है.
.webp?width=360)
'टाइगर 3' को R18 रेटिंग दिए जाने की बात हमें सऊदी अरब के थिएटर्स में से पता चली. जब आप उनकी वेबसाइट पर टिकट बुक करने या अडवांस बुकिंग चेक करने जाएंगे, तो फिल्म के पोस्टर के साथ सेंसर रेटिंग भी नज़र आती है. अरेबियन रेटिंग सिस्टम में R18 से ऊपर एक और रेटिंग है. उसे 18TC कहते हैं. इसका मतलब है कि उस फिल्म की रेटिंग कंफर्म नहीं हुई है. बातचीत चल रही है. जब तक मामला कंफर्म नहीं हो जाता, तब तक उस फिल्म को 18+ माना जाता है.
डायरेक्टर मनीष शर्मा ने पहले ही बताया था कि 'टाइगर 3' को बड़े लेवल पर बनाया गया. स्केल के साथ फिल्म का एक्शन डिपार्टमेंट भी एक बिलांग ऊपर पहुंचा है. फिल्म में टोटल 12 एक्शन सीक्वेंस है. ये अपने आप में किसी हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड है. फिल्म में जिस सीक्वेंस के साथ सलमान खान की एंट्री होगी, वो 10 मिनट लंबा है.
ख़ैर, इंडिया में 'टाइगर 3' को U/A रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि इसे 12 साल से ऊपर के सभी लोग देख सकते हैं. 12 या उससे कम उम्र के बच्चे ये फिल्म अपने माता-पिता के साथ देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एक बदलाव भी करवाया था. 'बेवकूफ' शब्द को हटाकर उसकी 'मशरूफ' शब्द जोड़ा गया था. 'टाइगर 3' की लंबाई 2 घंटे 33 मिनट थी. मगर इसी हफ्ते फिल्म में ऋतिक रौशन का कैमियो जोड़ा गया. ढाई मिनट के इस फुटेज जुड़ने के बाद 'टाइगर 3' का फाइनल रन टाइम है 2 घंटे 36 मिनट.
सलमान खान की इस फिल्म की अडवांस बुकिंग ठीक चल रही है. रिलीज़ से 30 घंटे पहले तक 'टाइगर 3' के कुल 5 लाख 34 हज़ार टिकट अडवांस में बिक चुके हैं. इससे फिल्म ने 14.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये आंकड़े मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स को मिलाकर है. दिवाली के दिन सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड है 'कृष 3' का. 2013 में आई इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. मगर 'टाइगर 3' इस रिकॉर्ड से ज़्यादा कमाई अडवांस बुकिंग से कर जाएगी. अंदाज़ा है कि फिल्म 40 करोड़ रुपए के आसपास खुल सकती है. सोमवार को इसमें बड़ी उछाल आएगी.
'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवत, विशाल जेठवा और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.