Abhinav Kashyap ने Salman Khan स्टारर Dabangg डायरेक्ट की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ रही. बावजूद इसके अभिनव ने खुद को इसके सीक्वल से अलग कर लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ये लगा कि सलमान और Arbaaz Khan ने फिल्म का पूरा क्रेडिट खुद ले लिया. अब उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार पर कुछ आरोप लगाए हैं. अभिनव का कहना है कि सलमान और उनका परिवार उनसे बदला लेना चाहता था. इसी वजह से उन्होंने अभिनव के करियर को बर्बाद कर दिया. इन आरोपों पर अब सलमान ने खुद रिएक्ट किया है.
सलमान का अभिनव कश्यप के 'गुंडा' वाले बयान पर पलटवार, बोले-"मैंने किसका करियर बर्बाद किया?"
इंटरनेट पर लोग सलमान खान की इस बात को 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के अलावा विवेक ओबेरॉय से जोड़कर भी देख रहे हैं.
.webp?width=360)

अभिनव कई सालों से सलमान खान के खिलाफ बोलते आए हैं. मगर सलमान या उनके परिवार ने कभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मगर 'बिग बॉस 19' के दौरान सलमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी. दरअसल वीकेंड का वार सेगमेंट के दौरान शहनाज़ गिल शो का हिस्सा बनी थीं. शहनाज़ 'बिग बॉस 13' का बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा रह चुकी हैं. सलमान ने 2023 में उन्हें 'किसी का भाई, किसी का जान' के ज़रिए हिंदी फिल्मों में लॉन्च किया था. शो पर वो इस बात के लिए सलमान को शुक्रिया कहती हैं. साथ ही उन्हें इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के करियर बनाने का श्रेय देती हैं. ये सुनकर सलमान कहते हैं,
"मैंने कहां बनाया है किसी का करियर. करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है."
सलमान को कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, ज़रीन खान, डेज़ी शाह, पुलकित सम्राट, आयुष शर्मा और स्नेहा उल्लाल समेत कई एक्टर्स को आगे बढ़ाने का क्रेडिट दिया जाता है. वहीं सलमान पर लोगों के करियर बर्बाद करने के आरोप भी लगते रहे हैं. इन आरोपों का जवाब देते हुए सलमान आगे कहते हैं,
"लांछन भी डाला है कि कितनों के करियर डुबाए हैं. खासकर डुबाने वाला तो मेरे हाथ में है ही नहीं. लेकिन आजकल सब चलता है न कि करियर खा जाएगा. कौन सा करियर खाया मैंने? पर अगर खाऊं न तो मैं अपना खुद का करियर खा जाउंगा."
10 सितंबर को 'दबंग' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो जाएंगे. इस दौरान अभिनव ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. इसमें अभिनव को सबसे बड़ी शिकायत यही है कि उन्हें 'दबंग' का उतना श्रेय नहीं मिला, जितना वो डिज़र्व करते थे. बस, इसी बात से नाराज होकर उन्होंने सलमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनके मुताबिक, सलमान को काम में कोई दिलचस्पी नहीं रहती. ना ही उन्हें एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट है. वो बस एहसान मानकर काम पर चले आते हैं क्योंकि उन्हें सेलिब्रेटी स्टेटस पसंद है. अपनी बातचीत के दौरान अभिनव ने उन्हें बदतमीज़ इंसान और गुंडा तक कह दिया.
वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप