The Lallantop

'टाइगर 3' में एक-दो नहीं, तीन एक्शन डायरेक्टर्स मिलकर बनाएंगे शाहरुख-सलमान वाला सीन

'टाइगर 3' के लिए ऑस्कर विनिंग 'पैरासाइट' से लेकर 'एवेंजर्स- एज ऑफ अल्ट्रॉन' और 'ब्रह्मास्त्र' के एक्शन डायरेक्टर साथ आएंगे.

Advertisement
post-main-image
'पठान' के सीन्स में सलमान और शाहरुख खान.

Tiger 3 को यशराज फिल्म्स Pathaan से दो कदम आगे ले जाना चाहती है. इसके लिए सारे इंतज़ाम किए जा रहे हैं. Salman Khan स्टारर इस फिल्म की शूटिंग ऑलमोस्ट पूरी हो चुकी है. बस Shahrukh Khan का कैमियो शूट होना बाकी है. जो अप्रैल के आखिर में शूट किया जाना है. सिर्फ इस सीक्वेंस के लिए YRF ने तीन एक्शन डायरेक्टर को लगाया हुआ है. जो इसे डिज़ाइन और शूट करेंगे. ये तीन लोग हैं- Franz Spilhaus, Parvez Shaikh and Se-yeong Oh.

Advertisement

सबको पता है कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का कैमियो होगा. आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि ये सीक्वेंस 'पठान' से ज़्यादा एक्साइटिंग और भव्य हो. ताकि वो ऑडियंस के दिमाग में छप जाए. इसलिए मेकर्स ने एक-दो नहीं, बल्कि तीन एक्शन डायरेक्टर्स चुने हैं. जो 'टाइगर 3' में सलमान-शाहरुख सीक्वेंस का एक्शन कोरियोग्राफ करेंगे.

* इसमें सबसे बड़ा नाम है कोरियन एक्शन डायरेक्टर सी-यूंग-ओह का. यूंग इससे पहले कोरियन ब्लॉकबस्टर 'ओड टु माय फादर', 'एवेंजर्स- एज ऑफ अल्ट्रॉन', 'ज़ीरो' और 'भारत' जैसी फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन कर चुके हैं. ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' के लिए भी एक्शन इन्होंने ही तैयार किया था.

Advertisement

* दूसरे एक्शन डायरेक्टर हैं परवेज़ शेख. हिंदी फिल्मों के बेहद काबिल स्टंट कोरियोग्राफर माने जाते हैं. परवेज़ अपने करियर में 'रा-वन', 'एक था टाइगर', 'सुल्तान', 'बैंग बैंग' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं. उनकी लास्ट फिल्म थी 'विक्रम वेधा'.

* तीसरे स्टंट डायरेक्टर का नाम है फ्रैंज स्पिलहॉस. ये 'कमांडो' सीरीज़ का एक्शन कर चुके हैं. एक तरह से YRF के इन-हाउस एक्शन डायरेक्टर बन चुके हैं. क्योंकि इन्होंने 'वॉर', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन किया है. 

'टाइगर 3' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले 'फैन' और 'बैंड बाजा बारात' जैसी फिल्में बना चुके हैं. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी काम कर रहे हैं. ये फिल्म 11 नवंबर, 2023 को दीवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज़ होगी. 'टाइगर 3' में जो कुछ घटेगा, उसके आगे की कहानी 'वॉर 2' में देखने को मिलेगी. और फिर आएगी 'टाइगर वर्सेज़ पठान'. 

Advertisement

वीडियो: सलमान खान की टाइगर 3 में शाहरुख खान क्या करने वाले हैं?

Advertisement