The Lallantop

'धुरंधर 2' का टीज़र देखने पहुंचे लोगों के साथ आदित्य धर ने धोखा कर दिया!

'धुरंधर 2' का टीज़र कब आएगा, अब इस पर खुद आदित्य धर ने जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

चर्चा थी कि 23 जनवरी को Border 2 के साथ Aditya Dhar की Dhurandhar 2 का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. दोनों मूवीज़ की कोर थीम देशभक्ति है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि ‘बॉर्डर 2’ के साथ ही ‘धुरंधर 2' का टीज़र आएगा. मगर उनके साथ धोखा तब हुआ जब वो सवेरे 'बॉर्डर 2' देखने पहुंचे. सिनेमाघरों में Ranveer Singh की फिल्म का टीज़र आया ही नहीं. और अब खुद आदित्य धर ने इस पर नया अपडेट दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर 2' के टीज़र को सेंसर बोर्ड ने कुछ दिन पहले पास कर दिया था. पिछली बार की तरह ही उसे भी ऐडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया. तब बॉलीवुड हंगामा ने दावा किया था कि मेकर्स इसे 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच करेंगे. रिपोर्ट थी कि टीज़र को पहले सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. बाद में मेकर्स उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करेंगे. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

23 जनवरी को लोग जब 'बॉर्डर 2' देखने गए, तो वहां 'धुरंधर 2' का टीज़र नहीं चलाया गया. ऐसे में लोग डायरेक्टर से सवाल करने लगे. एक यूजर ने आदित्य को टैग कर के कहा कि वो उनसे मजाक न करें और जल्दी से टीज़र रिलीज़ कर दें. आदित्य ने उनकी स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर की और कहा-"टीज़र कुछ दिनों में आ जाएगा."

Advertisement
dhurandhar
आदित्य धर की इंस्टाग्राम स्टोरी.

यानी लोगों को अभी 'धुरंधर 2' की झलक देखने के लिए कुछ और दिन इंतज़ार करना होगा. दी लल्लनटॉप ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात के आसार पहले ही जता दिए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 मिनट 48 सेकेंड के इस टीज़र को A सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी इसे केवल 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग देखे सकेंगे. दूसरी तरफ़ 'बॉर्डर 2' को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. इसे हर उम्र का दर्शक देख सकता है. मगर 12 साल से कम उम्र वाले इसे केवल पैरेंट्स के साथ ही देख सकेंगे.

ऐसे में 'धुरंधर 2' का टीज़र 'बॉर्डर 2' के साथ लाना असंभव था. वरना कम उम्र के बच्चे भी रणवीर की फिल्म का टीज़र देख लेंगे. वैसे इस टीज़र को सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. इसे किसी-न-किसी मूवी के साथ तो दिखाया ही जाएगा. वो फिल्म शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' हो सकती है. उस मूवी की मार-धाड़ देख संभावना है कि उसे A सर्टिफिकेट ही दिया जाएगा. ऐसे में 'धुरंधर 2' के टीज़र को उस फिल्म के साथ अटैच करने से मेकर्स को अधिक सहूलियत होगी.

इस बीच इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि मेकर्स 26 जनवरी को 'धुरंधर 2' का टीज़र लाएंगे. साथ ही इसका ट्रेलर 05 मार्च को आएगा. हालांकि अभी ये केवल अनुमान हैं. मेकर्स जब तक अपनी तरफ़ से कुछ अनाउंस नहीं कर देते, कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल है.

Advertisement

वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़

Advertisement