The Lallantop

सलमान खान को चिरंजीवी की 'गॉडफादर' में कैमियो के लिए 20 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे?

सलमान ने कहकर पैसा लेने से मना कर दिया कि अगर चिरंजीवी की टीम उन्हें पैसा देगी, तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे.

Advertisement
post-main-image
'गॉडफादर' की शूटिंग के दौरान सलमान खान.

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

Advertisement

1. पैंडेमिक के बाद स्टार्स की बढ़ती फीस पर आलिया का नया नज़रिया

आलिया भट्ट ने पैंडेमिक के बाद स्टार्स की बढ़ती फीस पर बात की है. आलिया ने कहा-

Advertisement

''फिल्मों के बजट और स्टार्स की सैलरी के बीच संतुलन होना चाहिए. मैं मानती हूं कि ऐसा होना चाहिए. मगर मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं. नंबर प्रोड्यूसर नहीं. मैं ये समझती हूं कि कॉन्टेंट लोगों को सिनेमाघरों तक ले आता है. मगर स्टार्स फिल्मों में एक लेयर जोड़ते हैं. उस लिहाज़ से मुझे लगता है कि आपको फिल्म के बजट पर भार नहीं डालना चाहिए. मगर मैं किसी को ये नहीं बता सकती कि आपको कितने पैसे लेने चाहिए, क्योंकि मैं तो छोटी हूं.''

2. शाहिद और अली की फिल्म 'ब्लडी डैडी' वूट सेलेक्ट पर आएगी

शाहिद कपूर और अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी का रास्ता ले रही है. खबरों में बताया जा रहा है कि ये फिल्म सीधे वूट सेलेक्ट और जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी. 'ब्लडी डैडी' की रिलीज़ डेट अब तक तय नहीं है.

Advertisement
‘ब्लडी डैडी’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर के साथ शाहिद कपूर.

3. नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीज़न 5 पर काम शुरू

पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें सीज़न पर काम शुरू हो चुका है. इस बात की जानकारी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर दी. सीरीज़ के चौथे सीज़न को लेकर पब्लिक एक्साइटेड थी. रिलीज़ होते ही एक साथ इतने लोग इसे देखने के लिए जुटे कि नेटफ्लिक्स क्रैश हो गया.

सोशल मीडिया पर ये फोटो डालकर बताया गया कि ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पांचवें सीज़न की स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो चुका है.

4. बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा पर गाज़ियाबाद में हुआ अटैक

बिग बॉस 11 फेम सेलेब्रिटी प्रियांक शर्मा पर हमला हो गया. प्रियांक ने बताया कि वो अपने माता-पिता के साथ गाज़ियाबाद के एक अस्पताल गए थे. तभी एक अंजान शख्स आया और उन्हें मारने लगा. इसके बाद वो भाग गया. इस हमले में प्रियांक को ज़्यादा चोट नहीं आई.  

5. 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना 'पीके' से करने पर बोले आमिर

'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आने के बाद पब्लिक ने कहा कि इसमें आमिर की परफॉरमेंस 'पीके' फिल्म जैसी लग रही है. क्योंकि दोनों ही फिल्मों में आमिर फटी आंखों से दुनिया को देखते नज़र आए. इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि दोनों फिल्मों और किरदारों में सिर्फ एक समानता है. वो ये कि दोनों ही किरदार बड़े मासूम यानी इनोसेंट हैं. आमिर ने ये भी कहा कि लोगों को पूरी फिल्म देखनी चाहिए, तब जाकर उन्हें वो चीज़ कायदे से समझ आएगी.

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘पीके’ के सीन्स में आमिर खान.

6. 2023 के आखिर में रिलीज़ होगी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'

तेलुगु इंडस्ट्री में स्ट्राइक की वजह से अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की शूटिंग रोक दी गई है. इस पीरियड में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोर-शोर से चल रहा है. स्ट्राइक के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 'पुष्पा- द रूल' को 2023 के आखिर तक रिलीज़ करने की प्लानिंग है.

7. 'गॉडफादर' के लिए सलमान को ऑफर हुए 20 करोड़!

सलमान खान, चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में कैमियो कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस कैमियो के लिए सलमान को 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश हुई थी. मगर सलमान ने कहा कि अगर चिरंजीवी की टीम उन्हें कोई भी रकम देने की कोशिश करेगी, तो वो ये रोल नहीं करेंगे.

फिल्म ‘गॉडफादर' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर मोहन राजा के साथ सलमान खान.

8. पंकज त्रिपाठी की सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का टीज़र आया 

पॉपुलर सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस' के तीसरे सीज़न का टीज़र आ गया. पहले टीज़र में पंकज त्रिपाठी, माधव मिश्रा के किरदार में लौटते दिखलाई पड़ रहे हैं. इस शो के तीसरे सीज़न को Criminal Justice: Adhura Sach नाम से बुलाया जा रहा है. इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ श्वेता बासु प्रसाद नज़र आएंगी. अभी तक सीरीज़ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement