The Lallantop

शाहरुख खान की 'किंग' के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, लोग बोले- "लीकेज नहीं पैंतरे हैं!"

बार-बार 'किंग' के सेट से लीक हुई तस्वीरें देखकर जनता ने कहा- "पब्लिक को बेवकूफ़ समझ रहे हो?"

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' के सेट से एक बार फिर कुछ फोटो-वीडियो लीक हुए हैं.

Shahrukh Khan की King की लीक्ड तस्वीरें देख कर पब्लिक शाहरुख को पैंतरेबाज क्यों कह रही है? Mirzapur: The Film की शूटिंग किस शहर में शुरू हुई है? Bigg Boss के सारे कंटेस्टेंट्स अचानक Kantara Chapter 1 देखने क्यों पहुंच गए? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'किंग' के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, लोग बोले- "लीकेज नहीं पैंतरे हैं!"

शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का पोलैंड शेड्यूल पूरा हो चुका है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूट रैप की तस्वीर भी शेयर की. शूटिंग ख़त्म होने के साथ ही 'किंग' से सेट से एक बार फिर कुछ फोटो-वीडियो लीक हुए हैं. इस बार कार चेज़ और कारों के आपस में भिड़कर ब्लास्ट होने के नज़ारे सामने आए हैं. इंटरनेट पर शाहरुख के फैन क्लब्स इन तस्वीरों पर लहालोट हो रहे हैं. मगर कुछ लोग इसे अलग नज़रिए से देख रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

Advertisement

"बस करो भाई. इतनी टाइट सिक्योरिटी रखते हो और फिर भी फोटो-वीडियो धड़ाधड़ लीक होते जाते हैं. फिर क्रू को फटकार लगाने का दिखावा होता है. किसे बेवकूफ़ बना रहे हो भाई. पब्लिक को सब समझ आ रहा है. ये सब फिल्म को चर्चा में रखने के पैंतरे हैं. शाहरुख है तो मुमकिन है."

king
इस बार 'किंग' के सेट से कार चेज़ और कारों के आपस में भिड़कर ब्लास्ट होने के नज़ारे सामने आए हैं. 

एक और यूज़र ने लिखा,

"फिल्म में इतने सारे एक्टर्स को ले लिया है. सबको मोटी फीस देनी है. फिर शाहरुख खान की तीन वैनिटी वैन्स. दर्जनभर चमचे. फॉरेन में शूटिंग. रेड चिलीज़ और करे भी क्या? ऐसे ही सस्ती पब्लिसिटी करेंगे."

Advertisement

# 'फैंटम ऑफ द ओपेरा' फेम बेन लुइस का निधन

आज के शो के शुरुआत एक दुखद ख़बर से. 'फैंटम ऑफ द ओपेरा' और 'लव नेवर डाइज़' में ज़बर्दस्त परफॉर्मेंस के लिए सराहे गए एक्टर बेन लुइस का निधन हो गया है. लुइस के दोस्त और ऑस्ट्रेलियन टीवी होस्ट टॉड वुडब्रिज ने इंस्टाग्राम पर ये सूचना दी. बेन लुइस ऑस्ट्रेलियन थिएटर का भी बड़ा नाम रहे.

# वाराणसी में शुरू हुई 'मिर्ज़ापुर: द फिल्म' की शूटिंग

वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर बन रही 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. PTI के मुताबिक़ शूट की शुरुआत श्वेता त्रिपाठी के किरदार गोलू के सीन से हुई है. और शूट लोकेशन है वाराणसी. फिल्म की बात करें, तो इसमें पूरी ओरिजनल कास्ट के साथ नए चेहरे भी नज़र आएंगे. रवि किशन नेता का रोल करेंगे. जितेंद्र कुमार, बबलू पंडित बनेंगे. मोहित मलिक भी अहम किरदार में दिखेंगे. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'बिग बॉस' हुआ बंद, सारे कंटेस्टेंट 'कांतारा' देखने पहुंचे

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' पर ताला लग गया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शो की लोकेशन पर कई अनियमितताएं मिली हैं. इसलिए 28 सितंबर को शुरू हुआ शो 6 अक्टूबर को बंद हो गया. आपका चौंकना वाजिब है. मगर हम बता दें कि ये सलमान खान वाला नहीं, बल्कि किच्चा सुदीप वाला 'बिग बॉस' है. 'बिग बॉस कन्नडा सीज़न 12'. रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक़ जैसे ही कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 'बिग बॉस' के घर पर ताला लगाया, क्रू सभी कंटेस्टेंट्स को 'कांतारा 2' दिखाने ले पहुंचा. फिलहाल कंटेस्टेंट्स को एक होटल में ठहराया गया है.

# समीर वानखेड़े मानहानि केस में शाहरुख को कोर्ट का समन

हाल ही में पूर्व NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और इसके मेकर्स के खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा कर दिया था. तब दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी. मगर अब कोर्ट ने इसकी सुनवाई की डेट दे दी है. कोर्ट ने शाहरुख खान, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स को समन भेजा है. सात दिन में सभी आरोपियों से जवाब तलब किया गया है. दरअसल आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक्टर का कैमियो है. वानखेड़े का कहना है कि इस वजह से उनकी छवि ख़राब हुई है. वानखेड़े वही ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2021 में आर्यन खान को ड्रग केस में अरेस्ट किया था. इस केस की सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.

# 10 अक्टूबर को OTT पर आ जाएगी तेजा सज्जा की 'मिराई'

बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रुपये कमा चुकी तेजा सज्जा स्टारर 'मिराई' OTT पर आने वाली है. ये 10 अक्टूबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ जाएगी. कार्तिक गट्टे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: King मूवी के लिए Shahrukh Khan और Arshad Warsi के बीच क्या बात हुई?

Advertisement