The Lallantop

शाहरुख ने जो तगड़ी फिल्म ठुकराई, अब उसे सलमान खान करेंगे!

ये प्रोजेक्ट कोरियन फिल्म ‘अ हार्ड डे’ का ऑफिशियल रीमेक होने वाला था. शाहरुख ने इसके लिए हामी तक भर दी थी.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख ने राज-डीके की फिल्म की जगह 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में काम किया था.

Salman Khan की अपकमिंग मूवी Battle of Galwan की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ऐसे में वो अपने प्रोजेक्ट की तलाश में लग गए हैं. खबर है कि फिल्ममेकर जोड़ी Raj एंड DK ने उन्हें एक मूवी ऑफर की है. ये वही जोड़ी है, जिसने Manoj Bajpayee स्टारर The Family Man डायरेक्ट की है. हाल ही में उन्होंने सलमान को एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है. संभव है कि ये वही फिल्म हो, जो उन्होंने कभी Shah Rukh Khan को सुनाई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राज-डीके को उनकी फ्रेश एक्शन-कॉमेडी के लिए जाना जाता है. सलमान के साथ भी वो इसी जॉनर में एक बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर को इसकी स्क्रिप्ट सुनाई, जो उन्हें बेहद पसंद आई है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"सलमान खान को फिल्म का बेसिक आइडिया सुनाया गया है. उन्हें ये आइडिया पसंद भी आया है.  ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें सलमान को थोड़े अलग अंदाज़ में दिखाया जाएगा. हालांकि उन्होंने अभी तक इस फिल्म के लिए अपनी अंतिम मंज़ूरी नहीं दी है."

Advertisement

सूत्र ने आगे कहा,

"अगर सब कुछ ठीक रहा और सलमान खान फिल्म के लिए हां कर देते हैं, तो मेकर्स 2026 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. फिलहाल पूरा फोकस कहानी और स्क्रिप्ट को सही तरीके से फाइनल करने पर है."

फ़िलहाल ये चर्चा अपने शुरुआती दौर में है. मगर संभावना ये जताई जा रही कि डायरेक्टर्स ने सलमान को शाहरुख वाली स्क्रिप्ट ही सुनाई है. दरअसल 2020 के आसपास राज-डीके ने शाहरुख को एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए अप्रोच किया था. ये कोरियन फिल्म ‘अ हार्ड डे’ का ऑफिशियल रीमेक होने वाला था. शाहरुख को फिल्म की कहानी पसंद आई थी. उन्होंने ओरिजिनल फिल्म देखी और इसके लिए हामी भी भर दी थी. लगे हाथ उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने फिल्म के हिन्दी रीमेक राइट्स भी खरीद लिए थे. मगर फिर शाहरुख की डेट्स क्लैश होने लगीं और इस प्रोजेक्ट को कभी हरी झंडी नहीं मिल पाई. हालांकि राज-डीके ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद है और कभी-न-कभी इस पर फिल्म ज़रूर बनाएंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने सलमान से उसके प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया है. मगर जबतक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हो जाती, कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

Advertisement

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर देख चीनी मीडिया क्यों भड़क गई?

Advertisement