The Lallantop

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया

पहले कहा जा रहा था, 6 अप्रैल को ट्रेलर की डेट अनाउंस की जाएगी.

post-main-image
4 अप्रैल को ही सलमान की पिक्चर का नया गाना आया है

Salman की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसका टीजर 25 जनवरी को ऑनलाइन आया था. इन्टरनेट पर आने से पहले Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan के साथ टीजर अटैच किया गया था. पर किसी ने इसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर दिया. इसके बाद उसी दिन इन्टरनेट की जनता के लिए भी मेकर्स ने टीजर उपलब्ध करवा दिया था. एक-एक करके इसके गाने भी रिलीज किए जा रहे हैं. पहले टीजर फिर पूरे गाने का वीडियो. 4 अप्रैल को ही 'येंतम्मा' गाना रिलीज किया गया है. अब खबर है इसका ट्रेलर भी 10 अप्रैल के आसपास आ जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हम ऐसा कह रहे हैं. हालांकि वहां भी कयास ही लगाए गए हैं. कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से अनुमान लग रहा है कि सलमान की पिक्चर का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज हो सकता है. अनुमान इसलिए क्योंकि अभी तक मेकर्स या ऐक्टर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है. 6 अप्रैल को फिल्म के चार नए पोस्टर्स लॉन्च होने हैं. सलमान खान के फैन क्लब्स मुंबई, दिल्ली, इंदौर और लखनऊ में फिल्म के पोस्टर्स लॉन्च करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी दिन पक्के से बताया जाएगा, फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? पहले ऐसा कहा गया था कि ट्रेलर फिल्म की रिलीज़ से दो हफ्ते पहले रिलीज़ किया जाएगा. इस खांचे में 10 अप्रैल फिट बैठती है. ये शायद नई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है कि फिल्म के लेट प्रमोशंस शुरू किए जाएं. 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज़ में 15-16 दिन बचे हैं. ट्रेलर अब तक नहीं आया है. देखना बाकी रहेगा कि प्रमोशन का ये तरीका काम करता है कि नहीं.

हाल ही में आया गाना 'येंतम्मा' फिल्म से आया दूसरा प्योर डांस सॉन्ग है. इससे पहले 'बिल्ली बिल्ली' आया था. 'नइयो लगदा' में भी सलमान का थोड़ा बहुत डांस था. 'येंतम्मा' में सलमान खान लुंगी और शर्ट पहने साउथ इंडियन अटायर में दिख रहे हैं. साथ में वेंकटेश. और फिर राम चरण का कैमियो. इस गाने को पायल देव ने कंपोज़ किया है. उन्होंने ही इसे विशाल ददलानी के साथ मिलकर गाया है. रफ्तार ने रैप किया है. 'येंतम्मा' को लिखा है शब्बीर अहमद ने.

'किसी का भाई किसी की जान में' सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर थिएटर्स में लग रही है. 

वीडियो: जवान टीजर को सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के साथ रिलीज़ करने का प्लान बन रहा