The Lallantop

'सिकंदर' के पिटने पर भी नहीं बदले सलमान, बोले - "खुद को नहीं बदल सकता"

'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद मुरुगादोस ने सलमान की शूटिंग टाइमिंग पर दोष डाल दिया था. इसलिए 'बैटल ऑफ गलवान' के केस में सलमान ने अपूर्व लाखिया को पहले ही समझा दिया है.

Advertisement
post-main-image
'बैटल ऑफ गलवान' 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है.

Sikandar के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर AR Murugadoss ने कुछ इंटरव्यूज़ दिए. वहां उन्होंने फिल्म की नाकामयाबी का दोष Salman Khan की लेट-लतीफी के सिर मढ़ दिया. सोशल मीडिया पर भी ये बात उठने लगी कि सलमान अपनी फिल्म के सेट पर देरी से आते हैं. इस पूरी बहस के बीच अब खबर आई है कि सलमान ने इस सिलसिले में Battle of Galwan के डायरेक्टर Apoorv Lakhia से बातचीत की है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा ने अपूर्व के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया,

"सलमान का अपनी टाइमिंग शेड्यूल्स को लेकर एटीट्यूड बदल गया है. बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू करने से पहले वो अपूर्व के साथ बैठे और कहा-'देखो भाई, मैं अपना वर्क रिदम नहीं बदल सकता. लेकिन मैं तुम्हें हर दिन शूट पर आने का अपना सही समय ज़रूर बता दूंगा. अगर मैं कहूं कि मैं शाम 6 बजे आऊंगा, तो मैं ठीक 6 बजे पहुंच जाऊंगा. इसलिए अगर मैंने कहा कि मैं 6 बजे आऊंगा, तो फिर आपका सुबह 9 बजे पूरी टीम के साथ आ जाना बेवकूफ़ी होगी."

Advertisement

इस बातचीत के बाद से अपूर्व ने फिल्म का पूरा शेड्यूल सलमान के हिसाब से प्लान किया. चूंकि वो फिल्म के लीड एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं, इसलिए वो इस बात को सीरियसली ले रहे हैं. वैसे, सलमान कैमरे के सामने तो मेहनत कर ही रहे हैं पर साथ ही कैमरे के पीछे भी काफ़ी एक्टिव हैं. इस प्रोजेक्ट के दौरान वो फिल्म एडिटिंग में भी अपना हाथ आज़मा रहे हैं. संभावना है कि फिल्म क्रेडिट में उन्हें को-एडिटर के तौर पर भी क्रेडिट दिया जाएगा. 

बाकी जहां तक टाइमिंग का सवाल है, 'सिकंदर' के बुरी तरह ट्रोल होने के बाद मुरुगादोस ने इसका ठीकरा सलमान पर फोड़ दिया था. वलाईपेचु वॉइसम के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सलमान जैसे स्टार्स के साथ शूट करना आसान नहीं होता. 'सिकंदर' का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सलमान सेट पर रात 8 बजे ही आते थे. इस वजह से मेकर्स को दिन के सीन भी रात में फिल्माने पड़ते थे. अगर किसी सीन में छोटे बच्चे होते, तो सलमान के कारण उन्हें भी रात 2 बजे तक इंतज़ार करना पड़ता था. खुद सलमान ने भी ‘बिग बॉस 19’ के एक एपिसोड में इन आरोपों को कुबूल किया था. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि शूटिंग के दौरान उनकी पसलियां टूटी हुई थीं. इस वजह से उन्हें शूट पर आने में देरी हो जाया करती थी.

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' का लद्दाख शेड्यूल पूरा, भयंकर तूफान के बीच सलमान खान ने की शूटिंग

Advertisement

Advertisement