Salman Khan की अपकमिंग फिल्म Battle Of Galwan पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. 01 अगस्त से मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. इसके लिए भारी-भरकम सेट भी बनाया गया था. मगर काम शुरू होने से 48 घंटे पहले सलमान ने अचानक फिल्म का मुंबई शेड्यूल कैंसिल कर दिया.
'बैटल ऑफ गलवान' का शूट शुरू होने से 48 घंटे पहले सलमान ने शूटिंग क्यों कैंसिल कर दी?
पहले 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग बीच जुलाई में शुरू होने वाली थी. तब भी इसकी शूटिंग पोस्टपोन करके अगस्त में कर दी गई थी.
.webp?width=360)
बॉलीवुड क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैटल ड्रामा फिल्म बीच जुलाई में ही शुरू होने वाली थी. मगर तब इसे पोस्टपोन करके 01 अगस्त तक शिफ्ट कर दिया गया. इससे पहले कि अगस्त का महीना शुरू होता, सलमान ने लास्ट मोमेंट पर दोबारा इसके मुंबई शेड्यूल को कैंसिल कर दिया. खबरें हैं कि वो पहले फिल्म के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरा करना चाहते हैं. सितंबर से इस पर काम शुरू भी हो जाएगा. इसके बाद फिल्म के मुंबई शेड्यूल पर दोबारा काम शुरू होगा.
सलमान लंबे समय से लद्दाख के हाई एल्टीट्यूड के लिए लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. सरल शब्दों में कहें तो वो इस वक्त इस किरदार के लिए फिजिकली तैयार हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने पहले फिल्म के लद्दाख शेड्यूल को पूरा करने का डिसिजन लिया है. इस शेड्यूल में सलमान और बाकी एक्टर्स फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे. इससे निपटने के बाद वो इन्डोर शेड्यूल फिल्माएंगे, जिसके लिए फिल्म क्रू दोबारा मुंबई लौटेगी.
सलमान इस फिल्म से कोई समझौता नहीं करना चाहते. 'सिकंदर' के पिटने के बाद वो बैकफुट पर आ गए थे. इसलिए इस फिल्म को वो अपने कमबैक की तरह देख रहे हैं. सलमान ने बताया कि लद्दाख में उन्हें लगभग 20 दिन की शूटिंग करनी है. इस दौरान करीब 7 दिन वो ठंडे पानी के अंदर ही शूटिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने काफी पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सिगरेट-शराब छोड़ दी और फास्ट फूड से भी दूरी बना ली है. फिल्म में वो आर्मी ऑफिसर्स की तरह मूंछें और क्रू कट हेयरस्टाइल रखने वाले हैं. साथ ही वो लीन फिजिक में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डे अब तक अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: सलमान की अगली फिल्म के लिए तय हुए ये तीन बड़े लोकेशन्स!