इन दिनों Hritik Roshan और Jr. NTR की War 2 का इंतजार हो रहा है. मेकर्स पहले ही Rajinikanth की Coolie के साथ क्लैश को लेकर पसोपेश में थे. इसी बीच फ्रेश स्टारकास्ट के साथ बाहर आ रही Saiyaara भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. वो भी तब, जब ना इसके लिए एक्टर्स ने इंटरव्यू दिए, ना ज्यादा प्रोमोशन हुआ. बावजूद इसके लोगों के मन में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. इतनी कि इस फिल्म ने Book My Show के इंट्रेस्ट मीटर पर 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया है. इंट्रेस्टिंग बात ये कि ‘वॉर 2’ और ‘सैयारा’, दोनों ही Yash Raj Productions की फिल्में हैं.
न्यूकमर्स की 'सैयारा' ने ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' को बुरी तरह पछाड़ दिया
ऋतिक रौशन और Jr NTR की 'वॉर 2' से कहीं ज़्यादा लोग अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' देखना चाहते हैं.

इंट्रेस्ट मीटर एक ऐसा फीचर है जो बुक माय शो वेबसाइट और ऐप पर नजर आता है. ये बताता है कि आने वाली फिल्म, शो या इवेंट में कितने लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. जब बहुत सारे लोग किसी मूवी या इवेंट को क्लिक करते या चेक करते हैं, उस पर Interested या Remind Me का बटन दबाते हैं. तो इंट्रेस्ट मीटर ऊपर जाने लगता है. इससे पता चलता है उस फिल्म या शो को देखने के लिए लोगों में कितना उत्साह है.
'वॉर 2' को YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इसके लिए 14 अगस्त की रिलीज डेट तय की गई है. ताकि इंडिपेंडेंस डे की छुट्टी का लाभ उठाया जा सके. फिल्म में ऋतिक और जूनियर NTR जैसे सुपरस्टार्स के साथ कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी हैं. फिर भी बुक माय शो पर इसका इंट्रेस्ट काउंट केवल 1 लाख 70 हजार 900 है. ये दूसरी कई फिल्मों की तुलना में ज़्यादा है. बावजूद इसके 'केवल' शब्द इसलिए जोड़ा गया क्योंकि 'सैयारा' इस मामले में 'वॉर 2' से काफी आगे निकल गई है. बुक माय शो के इंट्रेस्ट मीटर में इसके 2 लाख 27 हजार 200 पॉइंट्स हैं. यानी 'वॉर 2' से लगभग 56 हजार ज्यादा.
'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडेय अपना करियर शुरू कर रहे हैं. अनीत पड्डा की भी ये पहली फिल्म है. फिल्म की कुछ खास मार्केटिंग नहीं हो रही. चर्चा के नाम पर बस इतना है कि मेकर्स इसे 'आशिकी 3' के रूप में डेवलप करना चाहते थे. फिर भी BMS इंट्रेस्ट के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर ओपनिंग ले सकती है. साथ 'मेट्रो...इन दिनों', 'भूल चूक माफ' और 'आंखों की गुस्ताखियां' की तुलना में बेहतर कलेक्शन भी कर सकती है.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया