Lokesh Kanagaraj की Coolie को लेकर मार्केट में भयंकर बज़ था. क्योंकि ये Rajinikanth के साथ उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में देशभर के इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया था. इसमें से एक नाम Aamir Khan का भी था. रिलीज से पहले आमिर भी इस किरदार के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे थे. फैंस को भी लगा कि इस बार उन्हें बिल्कुल अनोखे अंदाज़ में देखने को मिलेगा. मगर जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो जनता निराश हो गई. दर्शकों ने फिल्म की आलोचना तो की ही, साथ ही आमिर के कैमियो को भी सिरे से नकार दिया.
क्या वाकई आमिर खान ने कहा, "रजनीकांत की कुली में काम करके बहुत बड़ी गलती कर दी"?
आमिर खान ने कहा था कि उन्होंने रजनीकांत की 'कुली' में बिना स्क्रिप्ट सुने काम करने के लिए हामी भर दी थी.


‘कुली’ में आमिर का कैमियो देखने के बाद लोगों को लगा कि ये बिना सिर-पैर का किरदार है. जिसके फिल्म में होने या न होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. अब आमिर खान के इंटरव्यू का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ये बॉली बज़ नाम के पोर्टल का स्क्रीनशॉट है. इसमें आमिर ने ‘कुली’ में काम करने को अपनी गलती बताया. इस इंटरव्यू में आमिर से हवाले से लिखा गया,
"मैंने ये कैमियो केवल रजनी साहब के लिए एक्सेप्ट किया. सच कहूं तो मुझे अबतक नहीं पता कि मेरे किरदार को करना क्या था? ऐसा लग रहा है जैसे मैं सीन में गया, एकाध लाइनें पढ़ी और फिर गायब हो गया. इस किरदार का कोई मकसद नहीं था. ना इस पर ठीक से विचार किया गया था. ये बुरी तरह से लिखा हुआ किरदार था."
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए आमिर कहते हैं,
"मैं क्रिएटिवली इसमें इनवॉल्व नहीं था. इसलिए मुझे पता नहीं था कि फाइनल प्रोडक्ट कैसा निकलेगा. मुझे लगा कि ये एक मज़ेदार कैमियो होगा, मगर बात नहीं बनी."
आमिर ने इस फिल्म में काम करने को अपनी गलती बताया. फिल्म में उनके किरदार की हुई ट्रोलिंग पर बात करते हुए वो कहते हैं,
"इतना रिएक्शन मिलेगा सोचा नहीं था. मगर पीछे पलटकर देखो तो समझ आता है कि लोग नाराज क्यों हैं. ये सीन ठीक तरह से काम नहीं किया. ये एक बड़ी गलती थी. मैं आगे से इन चीजों को लेकर सावधान रहूंगा."
हालांकि इस बयान को जब फैक्ट चेक करने की कोशिश की गई, तो नतीजा निकला सिफर. यानी आमिर ने ऐसा कोई इंटरव्यू या बयान दिया ही नहीं है. हालांकि इस बीच ये खबर आने लगी कि आमिर लोकेश की जिस सुपरहीरो फिल्म में काम कर रहे थे, उसे डिब्बाबंद कर दिया गया. जिसकी वजह से आमिर के हवाले से ये फर्जी इंटरव्यू और तेज़ी से फैलने लगा.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आमिर इस फिल्म से खुद को लोकेश की सुपरहीरो फिल्म से अलग कर लिया है. इसकी वजह फिल्म की स्क्रिप्ट बताई जा रही है. आमिर चाहते हैं कि फिल्म शुरू होने से पहले इसकी स्क्रिप्ट फाइनल कर ली जाए. उनकी मंशा थी कि लोकेश खुद को पूरी तरह इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करें. मगर लोकेश शूटिंग के दौरान ही स्क्रिप्ट लिखने और इंप्रोवाइज़ करने में विश्वास रखते हैं. 'कुली' को मिले रिस्पॉन्स के बाद आमिर ऐसा रिस्क नहीं ले सकते थे. इसलिए उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है.
वीडियो: आमिर के साथ पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाने जा रहे लोकेश, फिल्म पर ये अपडेट दिया