The Lallantop

'हेरा फेरी' के प्रोड्यूसर ने कपिल शर्मा के खिलाफ केस क्यों कर दिया?

ये सारा हंगामा कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हुआ है. अक्षय कुमार इस शो के फिनाले में नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
बाबूराव की पैरडी वाला एपिसोड 20 सितंबर की रात रिलीज़ होगा.

Netflix पर Kapil Sharma का शो The Great Indian Kapil Show आता है. फिलहाल उसका तीसरा सीज़न चल रहा है. इस शो के एपिसोड हर शनिवार को रात 8 बजे रिलीज़ किए जाते हैं. 20 सितंबर की रात 8 बजे इस सीज़न का आखिरी एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में Akshay Kumar बतौर गेस्ट पहुंचे थे. एपिसोड आने से पहले ही ये शो लीगल पचड़े में फंस गया है. Hera Pheri के प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwala ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का केस दर्ज किया है. पूरा मामला बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नेटफ्लिक्स ने एपिसोड के रिलीज़ से पहले अपने सोशल मीडिया पर इसका एक प्रोमो शेयर किया. उसमें दिखाया गया कि कीकू शारदा, बाबूराव गणपतराव आपटे बनकर अक्षय कुमार के सामने आते हैं. फिरोज़ नाडियाडवाला ने इसी बात पर आपत्ति उठाई है. उनका कहना है कि कपिल के शो के मेकर्स ने Intellectual Property Rights का उल्लंघन किया है. उन्होंने इसी संदर्भ में मेकर्स को नोटिस भेजा है. उसके मुताबिक फिरोज़ की टीम का कहना है कि शो के मेकर्स ने  कॉपीराइट ऐक्ट के सेक्शन 51 और ट्रेडमार्क्स ऐक्ट के सेक्शन 29 का उल्लंघन किया है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा,

बाबूराव सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि ‘हेरा फेरी’ की आत्मा है. यह विरासत हमारी सोच और मेहनत से बनी है. परेश रावल जी ने इस रोल को अपने दिल और आत्मा से निभाया. किसी को भी इसे सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करने का हक नहीं है. कल्चर शोषण के लिए नहीं, बल्कि संरक्षण के लिए होती है.

Advertisement
  • बाकी नोटिस में अपनी मांगों को लेकर लिखा,
  • उस सेगमेंट को नेटफ्लिक्स, सोशल मीडिया, और थर्ड पार्टी चैनल से हटाया जाए.
  • एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि आज के बाद कभी भी बाबूराव के किरदार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
  • अगले 24 घंटे के अंदर माफी मांगनी होगी.
  • इस नुकसान की भरपाई के लिए अगले दो दिनों के अंदर 25 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.

बता दें कि कपिल शर्मा या नेटफ्लिक्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने ये भी साफ नहीं किया कि वो बाबूराव वाला सेगमेंट रखेंगे या उसे हटा देंगे. इस एपिसोड को 20 सितंबर की रात 8 बजे रिलीज़ किया जाएगा. तभी साफ होगा कि मेकर्स ने ये सेगमेंट रखा है या नहीं.  

वीडियो: कपिल के शो पर ऋषभ पंत ने मजे लेते हुए उनकी मंथली इनकम बता दी

Advertisement
Advertisement