सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है (Saif Ali Khan discharged). 15-16 जनवरी की दरमियानी रात उन पर चाकू से हमला हुआ था. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पांच दिन बाद सैफ अस्पताल से बाहर आ गए हैं. ये हमला उनके बांद्रा स्थित घर पर हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सैफ अली खान सफेद शर्ट और जीन्स में अस्पताल के बाहर आते हुए मीडिया के कैमरों में देखे गए. सैफ के बाएं हाथ पर काले रंग की पट्टी भी बंधी हुई थी. चारों तरफ पुलिस की सिक्योरिटी ने उन्हें घेर रखा था.
काला चश्मा, हाथ में बैंडेज...पांच दिन बाद अस्पताल से बाहर आए सैफ अली खान
अस्पताल में सैफ की दो सर्जरी की गईं. उनके शरीर पर चाकू के 6 वार किए गए थे.

बांद्रा कोर्ट ने 19 जनवरी को बांग्लादेशी मूल के 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शहजाद पर 16 जनवरी को चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसने और झगड़े के दौरान अभिनेता और दो अन्य को घायल करने का आरोप है.
इस मामले में ताज़ा जानकारी ये है कि मुंबई पुलिस ने 21 जनवरी को सैफ के बांद्रा स्थित घर में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. 20 पुलिस अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 5:30 बजे सतगुरु शरण बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे से अधिक समय तक यहां पर जांच की. आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के साथ पुलिस टीम ने 16 जनवरी के हमले के दौरान उठाए गए कदमों का पता लगाया.
सैफ अली खान को रात में ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा अस्पताल तक ले गए थे. भजन का कहना है उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ 'कुर्ता' पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, वो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो ड्राइवर ने मीडिया को बताया,
''जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वो सैफ अली खान हैं.''
ड्राइवर ने बताया कि जब वो सैफ के घर सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे रिक्शा रोकने के लिए कहा. उन्होंने बताया,
"फिर खून से लथपथ सफेद कुर्ता पहने सैफ ऑटो में चढ़ गए. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर चोट थी, लेकिन हाथ पर चोट नहीं लगी थी."
जब ड्राइवर से पूछा गया कि क्या अभिनेता के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे, तो उन्होंने कहा,
“सैफ ऑटो में चढ़ गए. एक सात-आठ साल का लड़का भी रिक्शा में चढ़ गया.”
ड्राइवर के मुताबिक ऑटो सुबह करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचा था. ड्राइवर ने कहा कि उसने एक्टर को सात से आठ मिनट में अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया नहीं लिया. राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में बैठे लड़के से बात कर रहे थे.
वीडियो: Saif Ali Khan Attack: हमलावर की एंट्री और 7 हाउस हेल्प पर क्या पता चला?