The Lallantop

सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को पैसे दिए और पता है फिर क्या कहा?

Saif Ali Khan Bhajan singh Rana News: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उत्तराखंड के रहने वाले भजन सिंह राणा को सैफ अली खान से करीब 50,000 रुपये मिले हैं. हालांकि जब राणा से पैसों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने काफी कुछ बताया है.

post-main-image
सैफ अली खान के साथ ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा | फोटो: आजतक

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा का बयान आया है. राणा ने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि सैफ अली खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की. हालांकि, उन्हें कितना पैसा दिया, ये अभी सामने नहीं आया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उत्तराखंड के रहने वाले भजन सिंह राणा को सैफ अली खान से करीब 50,000 रुपये मिले हैं. हालांकि जब राणा से पैसों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं बता सकते कि कितने पैसे मिले. उन्होंने कहा,

‘मैंने उनसे (सैफ अली खान से) वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा. लोगों को इस बारे में अटकलें लगाने दीजिए. लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने मुझे 50,000 या एक लाख रुपये दिए, लेकिन मैं इस रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे किया अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है.'

हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए थे.

भजन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार, 21 जनवरी को वो सैफ अली खान से लीलावती अस्पताल में मिले थे. इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए.

उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है.

बता दें कि 16 जनवरी की रात बांद्रा इलाके के एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था. हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किए. इसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. अभिनेता को मंगलवार शाम को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

उधर, मुंबई पुलिस ने हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया. शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था.

वीडियो: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल के पिता ने क्या कहा?