Rohit Shetty ने Singham Again की शूटिंग पूरी कर ली है. जो कि इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. ‘सिंघम’ के अलावा रोहित की Golmaal फ्रैंचाइज़ भी दर्शकों की काफी पसंदीदा है. अब तक इस फ्रैंचाइज़ की चार किश्तें आ चुकी हैं. पांचवें पार्ट का हिंट रोहित ने 2018 में आई फिल्म Simba के गाने ‘आंख मारे’ में दिया था. मगर पिछले 6 सालों में ये फिल्म बन नहीं सकी है. हालांकि इंटरव्यू में रोहित ने ‘गोलमाल 5’ पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि अभी उस फिल्म के बनने में समय है. साथ ही उन्होंने ‘गोलमाल’ के कैरेक्टर्स को 'इरिप्लेसेबल' भी करार दिया है. बकौल रोहित, ‘गोलमाल 5’ अगले दो सालों में आएगी.
रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' बनाने को लेकर दिया बड़ा अपेडट
Rohit Shetty ने अपनी ‘सिंघम फ्रेंचाइज़’ की तीसरी किश्त की शूटिंग पूरी कर ली है. उनसे 'गोलमाल 5' पर भी खूब सवाल किए जा रहे हैं. अब उन्होंने ये बता दिया है कि गोलमाल बनने में कितना समय लगेगा.

रोहित शेट्टी ने पिंकविला से बातचीत की. यहां उनसे ‘गोलमाल 5’ के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में रोहित ने कहा,
"अभी वक्त है. 'गोलमाल' सीरीज़ तो बनती रहेगी. ऐसा तो हो नहीं सकता कि नहीं बने. लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा."
इस बातचीत में आगे रोहित से उनके यूनिवर्स के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा,
“सभी मेरे दिल के बेहद करीब हैं. मैं बहुत गौरवान्वित हूं. चाहे वो ‘गोलमाल’ सीरीज़ हो या कॉप यूनिवर्स हो.”
इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको ‘गोलमाल 3’ फिर से बनानी हो. मगर माधव, गोपाल, लक्ष्मण और डब्बू के किरदारों में दूसरे एक्टर्स को लेकर. तो वो किन एक्टर्स को लेंगे. इस पर रोहित ने कहा,
“गोलमाल की टीम इरिप्लेसबल है. मैं सोच भी नहीं सकता.”
रोहित शेट्टी ने गोलमाल सीरीज़ की शुरुआत 2006 में की थी. इस फिल्म का नाम ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ था. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शरमन जोशी, रिमी सेन और परेश रावल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिलहाल रोहित अभी अपना पूरा ध्यान ‘सिंघम अगेन’ पर लगाए हुए हैं. इसे वो अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग का काम कमोबेश पूरा हो चुका है. पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है.
'सिंघम 3' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. जैकी श्रॉफ फिल्म के मुख्य विलन होंगे. क्योंकि 'सिंघम 3' की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां 'सूर्यवंशी' खत्म हुई थी. इसलिए जैकी का किरदार इस फिल्म में अहम हो जाएगा. वहीं 'सिंघम रिटर्न्स' से करीना अपने रोल को आगे बढ़ाएंगी. वो सिंघम की पत्नी के किरदार में दिखेंगी. दीपिका पादुकोण को लेडी सिंघम के तौर पर नई एंट्री दी गई है. रणवीर सिंह फिल्म में एक ज़रूरी रोल कर रहे हैं, जो कहानी को आगे ले जाने में मदद करेगा.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, शाहरुख खान से लड़ाई और सिंघम अगेन पर क्या खुलासे कर दिए?