Sandeep Reddy Vanga ने Rishabh Shetty की Kantara Chapter 1 पर क्या कहा, Deepika के बाद Alia Bhatt ने क्यों छोड़ी Nag Ashwin की फिल्म, हमलों की वजह से कहाँ रद्द हो गई ‘कांतारा’ की स्क्रीनिंग. सिनेमा से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
थिएटर के बाहर गोलीबारी के बाद 'कांतारा: चैप्टर 1' का शो कैंसल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला हमला 25 सितम्बर सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ.


हॉलीवुड फिल्ममेकर क्वेंटिन टैरंटिनो की 'किल बिल: दी होल ब्लडी अफेयर' थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है. ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के पार्ट 1 और 2 दोनों को साथ में मिलाकर एक फिल्म के तौर पर दिखाया जाएगा. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कुछ और सीन्स भी जोड़े जाएंगे.
2. 'पीकी ब्लाइंडर्स' के दो नए सीजन अनाउंस हुए'पीकी ब्लाइंडर्स' के क्रिएटर और राइटर स्टीवन नाईट इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं. इसके दो नए सीजन बनाए जाएंग. जो कि 1953 में होगा. इसकी स्टारकास्ट अलग होगी. किलियन मर्फी इस शो से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. ये BBC One और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2898 AD' से अलग होने के बाद नाग आश्विन अपनी महिला केन्द्रित फिल्म पर फोकस करना चाह रहे हैं. इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी. लेकिन आलिया ने अपनी डेट्स मैडॉक फिल्म्स की 'चामुंडा' के लिए दे दी हैं. इस वजह नाग ने आगे बढ़ने का फैसला लिया है. खबर है कि अब वो इस रोल के लिए साई पल्लवी से डिस्कशन कर रहे हैं.
4. "कांतारा: चैप्टर 1 एक मास्टर पीस है"- वांगाऋषभ शेट्टी की 'कांतारा-चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर किया. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "कांतारा: चैप्टर 1 एक मास्टरपीस है. भारतीय सिनेमा में पहले ऐसा कभी कुछ नहीं बना है. आपको इसमें कमाल का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा. ऋषभ शेट्टी ने अकेले फिल्म को संभाला है". यश ने भी पोस्ट कर के फिल्म की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा, "कांतारा: चैप्टर 1 कन्नड़ा और भारतीय सिनेमा के एक बैंचमार्क है. ऋषभ शेट्टी हर फ्रेम में आपका कन्विक्शन और लगन दिखाई दे रही है. राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर आपका विजन स्क्रीन पर कमाल दिखता है."
5. SSKTK का पहले दिन औसत प्रदर्शन'कांतारा' के साथ वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी थिएटर्स में रिलीज़ हुई. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी. जो एक औसत कलेशन है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. वरुण और जाह्नवी के साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम रोल में हैं.
कैनडा के ऑन्टैरियो के 'फिल्म सीए सिनेमाज़' में हुए हमलों की वजह से 'कांतारा-चैप्टर 1' और 'ओजी' समेत कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला हमला 25 सितम्बर सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर और दूसरा हमला 2 अक्टूबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर हुआ. घटना के वक्त हॉल के अन्दर कोई नहीं था. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थिएटर मैनेजमेंट ने फिल्मों के शोज़ रद्द करने का फैसला लिया.
वीडियो: ओंटारियो हमलों के बाद ‘कांतारा-चैप्टर 1’ और ‘ओजी’ सहित कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द