The Lallantop

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' पहले दिन ही 2025 की सबसे ज़्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई

बुक माय शो पर केवल 4 फिल्मों ने ही 10 लाख से अधिक टिकटें बेची हैं. 'कांतारा: चैप्टर 1' ने शाहरुख खान की 'जवान' और प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को भी पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
'कांतारा: चैप्टर 1' ने अडवांस बुकिंग के जरिए ही BMS पर 8 लाख टिकटें बेच डाली थीं.

Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग ली है. दशहरा के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन देशभर से 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यही नहीं, इसने Book My Show पर 24 घंटे में 12 लाख से अधिक टिकट बेच डाले हैं. ऐसा कर ये साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बात की जानकारी खुद ऋषभ शेट्टी ने दी है. अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.28 मिलियन यानी 12 लाख 80 हज़ार टिकटें बेच डाली हैं. 2025 में किसी भी दूसरी फिल्म ने बुक माय शो पर इतना बड़ा सेल नहीं किया है.

Advertisement

हालांकि, ये टोटल आंकड़ा नहीं है. सिर्फ बुक माय शो का नंबर है. एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है, जिन्होंने दूसरे ऐप्स और स्पॉट बुकिंग के ज़रिए इस फिल्म की टिकटें बुक कीं. इन सभी सेल्स को मिला लिया जाए, तो अनुमान है कि फिल्म की तकरीबन 20 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. 

अडवांस बुकिंग में 'कांतारा: चैप्टर 1' की BMS पर 8 लाख टिकटें बिकी थीं. मगर रिलीज़ वाले दिन इस आंकड़ें में और बड़ा उछाल दर्ज किया गया. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म वीकेंड पर और बड़ा सेल करेगी. इस मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज़ है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने एक घंटे में 86.88 हज़ार टिकटें तक बेच डाली हैं.

बता दें कि बुक माय शो अगस्त 2023 से टिकट सेल का ये डाटा पब्लिकली शेयर कर रही है. तबसे अब तक हजारों फिल्में बनीं और रिलीज़ हुईं. मगर केवल चार फिल्में ही अपने ओपनिंग डे पर 10 लाख से ज्यादा टिकट्स बेच पाई हैं. इनमें से 'पुष्पा 2' टॉप पर है. इस फिल्म ने अपने रिलीज़ डे पर 17.5 लाख टिकटें बेची थीं. दूसरे नंबर पर 'कांतारा: चैप्टर 1' ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इसने 12.8 लाख से अधिक टिकट बेच डाले. तीसरे नंबर पर 11.4 लाख के साथ शाहरुख खान की 'जवान' है. वहीं चौथा स्थान प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' को मिला है. इस फिल्म ने पहले दिन 11.2 लाख टिकटों का सेल किया था. 

Advertisement

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'छावा' और 'सैय्यारा' को छोड़ा पीछे, पहले दिन की इतनी कमाई

Advertisement