Rishab Shetty और Kantara फ्रैंचाइज़ को लेकर लोगों में गज़ब की हाइप है. तभी बगैर किसी खास प्रमोशन के Kantara: Chapter 1 अपने पहले दिन 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती है. इसने साल की दो बड़ी हिट फिल्में Chhaava और Saiyaara को भी पीछे छोड़ दिया है.
'कांतारा: चैप्टर 1' ने पहले ही दिन 'छावा' और 'सैयारा' को पछाड़ दिया!
इस साल की सबसे बड़ी हिट 'छावा' रही. 'कांतारा: चैप्टर 1' को इससे दो गुना बड़ी ओपनिंग मिली है.


02 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने उम्मीद से बेहतर ओपनिंग ली है. ऐसा इसलिए क्योंकि अडवांस बुकिंग के दौरान कन्नड़ा ऑडियंस के बीच फिल्म की अच्छी हाइप तो दिख रही थी. हाल ये था कि कई सिनेमाघरों को तो सुबह 6 बजे के शोज़ भी रखने पड़ गए. मगर हिन्दी पट्टी और अन्य भाषाओं में मामला थोड़ा ढीला ही नज़र आ रहा था. हालांकि फिल्म रिलीज़ होते ही क्या कन्नड़ा, क्या हिन्दी. क्या तमिल, क्या तेलुगु- हर भाषा में इसे खूब दर्शक मिले.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन इंडियन मार्केट में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें से कन्नड़ा वर्जन से फिल्म ने 18 करोड़, तेलुगु से 12.5 करोड़, तमिल से 5.25 करोड़ और मलयालम से 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रोचक बात ये है कि फिल्म की सबसे बड़ी सेल हिन्दी ऑडियंस के बीच हुई. यहां इसने 19.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है जो इसकी अडवांस बुकिंग से कहीं बढ़कर है.
साल 2022 में जब 'कांतारा' रिलीज़ हुई थी, तो उसकी सफलता में वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का बड़ा हाथ रहा था. ऋषभ यही फॉर्मूला 'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ अपना रहे हैं. वो चाहते थे कि पहले दिन जब ऑडियंस फिल्म देखकर बाहर निकले, तो उनके रिस्पॉन्स को देखकर ही लोग बाकी दिनों में इस फिल्म को देखने जाएं. यदि उनकी ये प्लानिंग ठीक बैठी तो फिल्म वीकेंड पर ओपनिंग डे से भी ज्यादा बड़ी कमाई कर सकती है.
2025 की सबसे बड़ी हिट विकी कौशल स्टारर 'छावा' रही है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं 500 करोड़ी क्लब में शामिल हुई 'सैयारा' ने अपने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इस हिसाब से देखें तो ऋषभ की फिल्म ने 'छावा' से करीब दो गुना, जबकि मोहित सूरी की फिल्म से तीन गुना ज़्यादा का कलेक्शन किया है. यही नहीं, ये 'वॉर 2' से भी आगे निकल गई है. ऋतिक रोशन-Jr NTR स्टारर फिल्म ने अपने पहले दिन 52 करोड़ रुपये छापे थे.
वीडियो: 'कांतारा चैप्टर 1' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस 'अश्लील सीन' को हटवाया गया