Ranveer Singh की Dhurandhar के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट को हिला दिया. रणवीर और बाकी किरदारों का स्वैग देखकर लोग फिल्म का इंतज़ार करने लगे हैं. दमदार एक्शन, गाने और स्टारकास्ट की वजह से 'धुरंधर' ने अभी से माहौल सेट कर दिया है. इसके बज़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके टीज़र को दो दिनों में भयंकर व्यूज़ मिल चुके हैं. Aditya Dhar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पहला लुक यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे सभी प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 2 दिनों में 100 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
रणवीर की 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक का इंटरनेट पर सैलाब, दो दिन में मिले 100 मिलियन व्यूज़
'धुरंधर' के फर्स्ट लुक को सिर्फ यू-ट्यूब पर अब तक तीन करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

'धुरंधर' का फर्स्ट लुक देखने में दमदार लग रहा है. इसके म्यूजिक के कारण एक्शन सीक्वेंस और भी बेहतरीन लग रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' के टीज़र को 48 घंटे के अंदर सभी प्लेटफॉर्म्स पर 100 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. जो इसे आज कल के सबसे तेज़ 100 मिलियन पाने वाला टीज़र बनाता है. इसके सिर्फ यू-ट्यूब के व्यूज़ की बात करें तो इसे चार दिनों में अब तक 37 मिलियन यानी तीन करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है.
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा प्रोफाइनल पर अपने सारे पुराने पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे. फिर रणवीर के बर्थडे वाले दिन मेकर्स ने 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक लॉन्च किया. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया था कि 'धुरंधर' में कई सीन पाकिस्तान में सेट हैं. इन सीन्स को थाइलैंड में शूट किया गया है. सोर्स ने बताया था,
"मेकर्स ने पाकिस्तान का सेट बनाने के दौरान ख़ास ख्याल रखा है कि वो वैसा ही दिखे जैसा असल में पाकिस्तान दिखता है."
वैसे, 'धुरंधर' के टीज़र को देखकर लोगों ने इसे सिगरेट का ऐड भी बुलाया. फिल्म के हर एक किरदार को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. जिसे देखने के बाद लोग कह रहे थे कि यहां दूसरी फिल्मों की तुलना में स्मोकिंग के सीन्स थोड़े ज़्यादा हैं. ख़ैर, अब इस टीज़र को ऐसा रिस्पॉन्स मिला है तो फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी, ये देखना होगा. 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'धुरंधर' का सबसे धाकड़ सीन शूट करने के लिए Ranveer Singh तैयार